• fulldetail

EVM हैक करने की चुनाव आयोग की ‘खुली चुनौती’ पर केजरीवाल ने सवाल उठाए :

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा सियासी दलों और विशेषज्ञों को दी गई खुली चुनौती पर आज सवाल उठाए जिसमें कहा गया था कि वे यह साबित करके दिखाएं कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। केजरीवाल ने हैरत जताई कि आयोग आधिकारिक वक्तव्य जारी करने के बजाए कथित चुनौती की खबर सूत्रों के हवाले से क्यों जारी कर रहा है।

उन्होंने कई ट्वीट किए, इनमें कहा, ‘‘एेसी खबरें ‘सूत्रों’ के हवाले से क्यों? वे कितने विश्वसनीय हैं, चुनाव आयोग कोई औपचारिक वक्तव्य जारी क्यों नहीं करता, क्या किसी ने सीईसी का आधिकारिक बयान देखा है? मैं शाम से खोजने की कोशिश कर रहा हूं। क्या यह खबर सही है?

’’ चुनाव आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया था कि आयोग सियासी दलों, विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों और टेक्नोक्रेटों को मई के पहले हफ्ते में बुलावा भेजेगा और मशीनों को हैक करने की कोशिश करने का मौका देगा। उन्होंने कहा कि चुनौती एक हफ्ते से दस दिन तक के लिए जारी रहेगी और इसके कई स्तर होंगे।

Comment Here