• fulldetail

JSSC : क्लर्क, पंचायत सेक्रेटरी और स्टेनोग्राफर के पद पर 2808 निकली वैकेंसी -

3 May 2017 | 4.16 PM

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी), स्टेनोग्राफर और पंचायत सेक्रेटरी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. तीनों पदों के लिए कुल 2808 वैकेंसी है. एलडीसी के लिए 1245, पंचायत सेक्रेटरी के लिए 1539 और स्टेनोग्राफर के लिए 24 वैकेंसी हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जून, 2017 है. फीस भुगतान की अंतिम तिथि 15 जून, 2017 है.

योग्यता

एलडीसी पद के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो. साथ ही उसकी हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द मिनट हो. पंचायत सेक्रेटरी के लिए उम्मीदवार 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो व उसे कंप्यूटर का ज्ञान हो. स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवार 12वीं/इंटरमीडिएट पास हो और उसे 100 शब्द प्रति मिनट की गति से स्टेनोग्राफी और 30 शब्द मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग आती हो.

आयु की न्यूनतम सीमा

18 वर्ष और अधिकतम सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है. पिछड़े व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के लिए 40 वर्ष और झारखंड के महिला, पिछड़े व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 38 वर्ष है.

वेतनमान

एलडीसी - 19900-45700/ रुपये

पंचायत सेक्रेटरी - 21700-50000/ रुपये

स्टेनोग्राफर - 19900-45700/ रुपये

चयन

उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन एग्जाम, कंप्यूटर नॉलेज परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, स्टेनोग्राफी टेस्ट के आधार होगा.

परीक्षा शुल्क

परीक्षा शुल्क 460 रुपये है. झारखंड राज्य के एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 115 रुपये है. ऑनलाइन आवेदन के लिए JSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://jssc.in पर जाएं और वहां Online Application for IS(CKHT)CCE-2017 पर Click करें.

Comment Here