• fulldetail

BSNL गांवों में लगाएगी 25,000 Wi-Fi हॉटस्पॉट ,अब मिलेगी इंटरनेट सुविधा :

12 May 2017 | 2.28 PM

सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लि.) ने ग्रामीण इलाकों के एक्सचेंजों में 25,000 Wi-Fi हॉटस्पॉट स्थापित करने के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के साथ एक एमओयू साइन किया है.


BSNL की तरफ से कहा गया है कि ये हॉटस्पॉट अगले छह महीनों में लगाए जाएंगे. इसके लिए यूएसओ फंड के माध्यम से वित्त प्रदान किया जाएगा. साथ ही सरकार इसके कैपिटल एक्सपेंडीचर और ऑपरेशनल एक्सपेंडीचर (ओपीओएक्स) को वहन करेगी. इस परियोजना की लागत 940 करोड़ रुपये है.


'परियोजना के तहत हर एक ग्रामीण एक्सचेंज में शुरुआत में एक-एक वाईफाई एक्सेस पॉइंट की स्थापना की जाएगी.'

इस मौके पर संचार मंत्री ने कहा, 'पिछले साल हमारी (BSNL) बाजार हिस्सेदारी में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और यह 9.05 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी हो गई. इस साल का परिचालन मुनाफा पिछले साल की तुलना में काफी अधिक होगा.'


मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराने और डिजिटल खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है.


बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि इन वाईफाई हॉटस्पॉट के जरिए विश्वसनीय इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी.

Comment Here