• fulldetail

सरकार ने निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी :

25 July 2017 | 12.01 PM

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के सोलापुर में निजी जमीन पर 30,000 सस्ते मकानों के निर्माण की मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निजी जमीन पर बनने वाली यह पहली परियोजना है.


एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने परियोजना के लिए केंद्र के प्रमुख कार्यक्रम पीएमएवाई-यू के तहत 450 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता की भी मंजूरी दी.


मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद निजी जमीन पर बनने वाली सस्ते मकान की पहली परियोजना को मंजूरी दी.

Comment Here