• fulldetail

ICICI बैंक ने लांच कि एक नई होम लोन स्कीम, जानिए क्या है इसमें खास :

29 September 2017 | 2.45 PM

मुंबई:

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने गुरुवार को एक नई होम लोन स्कीम का ऐलान किया। इसमें बॉरोअर्स को हर ईएमआई पर एक पर्सेंट कैशबैक का बेनिफिट दिया जाएगा। यह बेनिफिट लोन के पूरी अवधि में अवलेबल होगा। यह ऑफर कम से कम 15 वर्षों वाले और अधिकतम 30 वर्षों तक के अवधि वाले होम लोन के लिए है।


कस्टमर्स के पास यह विकल्प होगा कि वे चाहें तो कैशबैक को अपने होम लोन के बकाया मूल धन से अजस्ट कर लें या इसे अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करा लें। कैशबैक पहला ईएमआई चुकाने के साथ जुड़ना शुरू हो जाएगा और 36वीं ईएमआई पूरी होने के बाद कस्टमर के खाते में जमा किया जाएगा। उसके बाद हर 12वीं ईएमआई के बाद यह कस्टमर को मिलेगा। इस स्कीम में होम लोन अमाउंट की कोई ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है।


आईसीआईसीआई बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुज बागची ने बताया, 'अगर कस्टमर 30 साल के लिए लोन ले तो इस स्कीम के चलते उसे उसके प्रिंसिपल अमाउंट पर 10 पर्सेंट की बचत होगी।' उन्होंने कहा, 'इंटरेस्ट रेट्स कम हैं और अभी बहुत सस्ता हैं, लिहाजा हम जो भी सपॉर्ट मुमकिन हो सकता है, दे रहे हैं। खरीदारी का मोमेंटम बढ़ रहा है। इस स्कीम से डिमांड को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।' कॉमेंट लिखें इस स्कीम में अगर कस्टमर 30 लाख रुपये का होम लोन 30 साल के लिए लेता है और तय करता है कि एक पर्सेंट के कैशबैक का इस्तेमाल वह प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग अमाउंट प्री-पे करने में करेगा तो उसे 3,24,801 रुपये की बचत होगी। अगर अवधि 15 साल का हो तो 30 लाख रुपये के लोन पर बचत 96,349 रुपये की होगी। यह नया ऑफर लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, लीज रेंटल डिस्काउंटिंग और पहले से चल रहे मॉर्गेज लोन के टॉप-अप्स जैसे प्रॉडक्ट्स पर भी अवलेबल होगा।

भारतीय और एनआरआई, दोनों तरह के बॉरोअर कैशबैक होम लोन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने 30 जून को खत्म हुए क्वॉर्टर के दौरान अपनी होम लोन बुक में 17 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की थी। पिछले क्वॉर्टर के अंत में बैंक के टोटल रीटेल लोन में होम लोन का हिस्सा 53.6 पर्सेंट था।

Comment Here