• fulldetail

अब डाकघरों में बनेंगे आधार कार्ड, जानिए इसकी शुरुआत कब से होगी :

17 November 2017 | 4.04 PM

मुंबई : देश के दो राज्यों, में अगले साल से डाकघरों में ही आधार कार्ड बनाए जाएंगे। ये राज्य हैं महाराष्ट्र और गोवा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन राज्यों के निवासी 1200 से ज्यादा डाकघरों में आधार कार्ड के लिए नामांकन कर सकेंगे।


महाराष्ट्र और गोवा सर्कल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एचसी अग्रवाल ने बताया, 'देखिए, जिन लोगों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है या जिन्हें अपने आधार कार्ड में किसी तरह का सुधार कराना है, उन्हें नए साल की शुरुआत से ये सुविधा हमारे 1,293 डाकघरों में उपलब्धं होगी।

Comment Here