• fulldetail

तेल की कीमतों में गिरावट होने से, क्या हुआ शेयर बाजार का हाल:-

21 June 2017 | 1.05 PM

 


इस गिरावट के पीछे अहम कारण सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वाहन एवं बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों का कमजोर होना है.


मुंबई: तेल की अधिक आपूर्ति से उसकी कीमतों के कम होने की चिंताओं के चलते सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 63 अंक टूटकर खुला.


तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.55 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 31,234.98 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में यह 14.04 अंक टूटा था. इस गिरावट के पीछे अहम कारण सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वाहन एवं बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों का कमजोर होना है.


इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 26 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 9,627.50 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे एक और अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में कमी आना है. मानक ब्रेंट के दाम 45.85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं जो पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है.


इतना निचला स्तर पिछले साल 18 नवंबर के बाद अब देखा गया है. इसके अलावा रुपया के कमजोर रूख का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा है.

Comment Here