• fulldetail

अगली तिमाही में नौकरियों के लिए माहौल बेहतर रहने की संभावना :

12 December 2017 | 2.23 PM

मुंबई : जनवरी-मार्च 2018 क्वॉर्टर के लिए देश में हायरिंग सेंटिमेंट मौजूदा तिमाही के मुकाबले बेहतर दिख रहा है। मैनपावर एंप्लॉयमेंट आउटलुक के हालिया सर्वे में यह बात कही गई है। सर्वे में तमाम इंडस्ट्रीज की 4,905 कंपनियों को शामिल किया गया। इसमें शामिल 24 फीसदी कंपनियों ने एंप्लॉयीज की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान जताया, जबकि 57 फीसदी यूनिट्स ने एंप्लॉयीज की संख्या में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं जताई। इस तरह नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक +21 फीसदी रहा। नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक पिछली तिमाही के मुकाबले 2 पर्सेंटेज पॉइंट्स मजबूत है, लेकिन 2017 की पहली तिमाही की तुलना में यह स्थिर है।


सर्वे के नतीजे बताते हैं कि जनवरी-मार्च के दौरान सभी 7 सेक्टरों में हायरिंग सेंटिमेंट पॉजिटिव है। सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों का नेट एंप्लॉयमेंट सबसे मजबूत यानी +27 फीसदी रहा, जबकि फाइनैंस, इंश्योरेंस व रियल एस्टेट, मैन्युफैक्चरिंग और माइनिंग व कंस्ट्रक्शन का आउटलुक क्रमश: +15 फीसदी, +19 फीसदी और +20 फीसदी रहा। पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन और एजुकेशन सेक्टर की कंपनियों का आउटुलक +18 फीसदी रहा, जबकि होलसेलऐंड रीटेल और ट्रांसपोर्टेशन ऐंड यूटिलिटीज ट्रेड का आउटलुक क्रमश: +18 फीसदी और +19 फीसदी रहा। सात में से पांच इंडस्ट्रीज में हायरिंग प्लान पिछली तिमाही के मुकाबले मजबूत हुआ है।


मैनपावरग्रुप इंडिया के ग्रुप मैनेजिंग डायरेक्टर ए. जी. राव ने बताया, 'जॉब मार्केट पॉजिटिव नजर आ रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत के मैक्रोइकनॉमिक फंडामेंटल्स में सुधार हुआ है। रोजगार पैदा करने और स्किल डिवेलपमेंट पर फोकस और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में जोर दिए जाने के कारण यह बेहतरी आई है।' राव का कहना था कि जॉब मार्केट में पिछले कुछ महीनों से तेजी जारी है। उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री का कामकाज बढ़ाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे जॉब मार्केट को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।'


अहम बात यह है कि देश के सभी चार रीजन में कंपनियों ने 2018 की पहली तिमाही में पेरोल में बढ़ोतरी का अनुमान पेश किया है। नॉर्थ में लेबर मार्केट सबसे मजबूत रहने की संभावना है, जहां नेट एंप्लॉयमेंट आउटलुक +32 फीसदी है। इसके बाद साउथ रीजन का नंबर है, जहां एंप्लॉयमेंट आउटलुक +23 फीसदी है। वेस्ट और ईस्ट रीजन का आउटलुक क्रमश: +17 और +7 फीसदी है। पिछली तिमाही की तुलना में चार में से तीन रीजन में हायरिंग प्लान ज्यादा मजबूत है, जबकि ईस्ट रीजन में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। सर्वे में ग्लोबल स्तर पर 59,000 एंप्लॉयर्स को शामिल किया गया।

Comment Here