• fulldetail

आर्टिफिशल इंटेलिजें: अब बतायेगा मौत की भविष्यवाणी!

20 January 2018 | 12.21 PM

अगर आपको पता चल जाए कि आप कब मरने वाले हैं, तो आप क्या करेंगे? कोई अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहेगा तो कई कोई अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहेगा, लेकिन हमारे लिए यह जानना बेहद मुश्किल है कि हमारी मौत कब तय है।


अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इस काम को कुछ आसान कर दिया है। इन रिसर्चर्स की टीम का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा मैकनिजम तैयार किया है जिससे 90 पर्सेंट तक पता लगाया जा सकता है कि किसकी मौत कब होगी। हालांकि यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन इस टीम का कहना है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम से किसी भी मरीज के अंतिम समय को काफी बेहतर बनाया जा सकता है।


हाल ही में पब्लिश हुई इस रिसर्च से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज अंतिम समय में जिस तरह की जिंदगी जीना चाहते हैं, वैसा वे वास्तव में जी नहीं पाते हैं। रिसर्चर्स के मुताबिक करीब 80 पर्सेंट अमेरिकन अपनी जिंदगी के अंतिम लम्हे परिवार के साथ घर में बिताना चाहते हैं, लेकिन वास्तविक रूप में 60 पर्सेंट के लोग अस्पताल में दम तोड़ते हैं।


स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी की AI लैब में पीएचडी स्टूडेंट आनंद अवती ने बताया कि उन्होंने स्टैनफर्ड अस्पताल और लूसिल पैकार्ड चिल्ड्रन अस्पताल से करीब 20 लाख मरीजों का इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रेकॉर्ड जुटाया, जिसमें बच्चे और बड़े सभी शामिल थे। इस डेटा के जरिए डीप नैचरल नेटवर्क तैयार किया। इसके बाद AI ने अनुमान लगाया कि कौन सा मरीज 3 से लेकर 12 महीने में मौत को गले लगा सकता है।


इस नेटवर्क के जरिए हम ऐसा मॉडल बनाने में कामयाब हुए, जिसके जरिए किसी भी तरह से होने वाली मौत के कारण का पता लगाया जा सकता है। साथ इसके जरिए यह बताया जा सकता है कि जिंदगी खत्म होने से पहले किसी मरीज की देखभाल कैसे की जा सकती है, लेकिन यह बताना मुश्किल है कि मरीज में रोग के लक्षण को कम करने में कब और किसी तरह के इलाज की जरूरत है। फिलहाल हम ऐसे मरीजों पर रिसर्च कर रहे हैं।

Comment Here