• fulldetail

ऑनलाइन के बाद आ रहे हैं शॉपिंग के नए तरीके, जानिए...

6 February 2018 | 11.50 AM

भविष्य में यूं बदल जाएगी आपकी खरीदारी


2 दशक पहले ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में कल्पना करना मुश्किल था। क्या आपने कभी सोचा था कि जरूरत का हर सामान एक क्लिक पर आपके घर पहुंच जाएगा? शॉपिंग की दुनिया में यह आखिरी बदलाव नहीं है। कई कंपनियां इससे भी आगे बढ़ चुकी हैं। आइए हम आपको एक झलक दिखाते हैं कि भविष्य खरीदारी कितनी दिलचस्प होने वाली है।


ऐमजॉन गो: सामान लेकर निकल जाइए


सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने हाल ही में एक ऑटोमेटेड किराना स्टोर की शुरुआत की है, जिसका मंत्र है 'जस्ट वॉक आउट'। इसमें बिलिंग के लिए कैशियर नहीं होते हैं। अपने जरूरत का सामान बैग में डालिए और निकल जाइए। बस स्टोर में एंट्री से पहले आपको अपना ऐप में साइन इन करना होगा। यह आपकी खरीदारी पर नजर रखेगा और बाहर निकलने के बाद बिल अमाउंट भी चार्ज कर लेगा।


F5 फ्यूचर स्टोर


गुआनझाऊ स्थित F5 स्टोर 24 घंटे खुला रहता है और इसमें कोई कर्मचारी नहीं होता। इसका सिस्टम बेहद स्मार्ट है और कस्टमर तीन तरीके से खरीदारी कर सकते हैं। पहला- ऐप पर ऑर्डर दें और नजदीकी F5 फ्यूटर स्टोर से आइटम उठा लें। दूसरा, कस्टमर सेल्फ सर्विस टर्मिनल्स पर ऑर्डर दे सकते हैं और तीसरे तरीके में ग्राहक सामानों के QR कोड्स स्टोर में स्कैन करेंगे और मशीन ऑर्डर को प्रोसेस करेगा।


बिना प्रॉडक्ट का स्टोर


2016 में सैमसंग ने न्यू यॉर्क में एक ऐसे स्टोर की शुरुआत की जिसमें कोई भी सामान बिक्री के लिए नहीं रखा गया है। इसमें डिजिटल स्क्रीन्स, मल्टिमीडिया स्टूडियो और डेमो किचन है, जिसमें कस्टमर्स को स्मार्ट अप्लायंसेस दिखाए जाते हैं। बायॉमेट्रिक स्कैन और AR की मदद से कस्टमर कपड़ों के रंग और डिजाइन देखने के साथ उन्हें फील कर सकते हैं।


ऐमजॉन प्राइम एयर


ऐमजॉन ड्रोन बेस्ड डिलिवरी सिस्टम तैयार कर रहा है। UAV की मदद से ऐमजॉन ऑर्डर के 30 मिनट भीतर सामान पहुंचाएगा। इंग्लैंड में दिसंबर 2016 में इसने सफलतापूर्वक प्राइम एयर पार्सल कैंब्रिज पहुंचाया था।


घर बैठे दुकान में खरीदारी


स्वीडिश में घरेलू सामान बेचने वाली बड़ी कंपनी Ikea ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन वर्जुअल रियल्टी डेस्टीनेशन की शुरुआत की, जिसकी मदद से कस्टमर स्टोर में मौजूद होने की फीलिंग के साथ खरीदारी करेंगे और सामान उनके घर पहुंच जाएगा।


बिना ऑर्डर दिए ही घर आएगा सामान


ऐमजॉन जल्द ही आपके घर बिना ऑर्डर के ही सामान भेज देगा। कंपनी ने 'ऐंटिसिपेटरी शिपिंग' का पेटेंट लिया है। इसस सिस्टम के तहत आपकी पुरानी खरीदारी और साइट सर्च हिस्ट्री के आधार पर सामान आपके घर भेज देगा। कंपनी का कहना है कि इससे शिपिंग टाइम में कमी आएगी।


खरीदारी में मदद करेगा रोबॉट


अमेरिकन DIY चेन Lowe कस्टमर सर्विस रोबॉट तैयार करने में जुटा है, जो कई भाषाओं में बात कर सकता है। यह लोगों को शॉपिंग में मदद करेगा और उन्हें प्रॉडक्ट्स के बारे में जानकारी देगा।

Comment Here