• fulldetail

छोटे निवेशक! फर्जी SMS टिप्स पर जंक स्टॉक के जाल में फंस रहे

19 February 2018 | 11.30 AM

नई दिल्ली: आपके फोन की एसएमएस वाली घंटी बजती है। मेसेज किसी स्टॉक ब्रोकर का होता है। उसमें बताया जाता है कि टॉप फंड्स और फाइनैंशल इंस्टीट्यूशंस एक नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी के शेयरों में जमकर पैसा लगा रहे हैं। शेयर नाटकीय तरीके से 3-4 रुपये के लेवल से बढ़ता हुआ 13 रुपये पर आ गया है। ब्रोकर का दावा है कि शेयर यहां से बस ऊपर ही जाएगा। जबरदस्त रिटर्न हासिल होने का यह सपना जमकर बेचा जा रहा है, जबकि असलियत यह है कि विजी फाइनैंस का शेयर 25 जनवरी के एसएमएस टिप्स के बाद 40% से ज्यादा गिर चुका है।


जिन लोगों के पास डीमैट अकाउंट होता है और जो शेयरों की खरीद-फरोख्त करते रहते हैं, उनको ऐसे SMS आते रहते हैं। हमने पिछले 8-9 महीनों में एसएमएस के जरिए मिले ऐसे 15 स्टॉक टिप्स की पड़ताल की है। इनमें से ज्यादातर शेयर तब से 50-60% टूट चुके हैं, जबकि कुछ तो धराशायी हो चुके हैं। शर्तिया तौर पर जोरदार रिटर्न वाले विजी फाइनैंस के शेयरों का चारा लपकने वाले तो थोड़े खुशकिस्मत हैं। टिप्स आने के बाद यह सिर्फ 40% गिरा है जबकि ई-डायनेमिक्स सलूशंस और स्टील एक्सचेंज ऑफ इंडिया का शेयर तो SMS टिप्स के बाद से 75% से भी ज्यादा गिर चुका है।


ये शेयर तब मुंह के बल गिरे जब स्टॉक मार्केट तेजी के रथ पर सवार था। बजट के बाद हुए करेक्शन के बावजूद निफ्टी और सेंसेक्स जून जुलाई 2017 के लेवल से 10-12% ऊपर है। प्लेन इंडेक्स फंड में तब लगाए 100 रुपये पर निवेशकों को अब 110 रुपये से 112 रुपये तक मिल रहे हैं जबकि SMS टिप्स वाले शेयर 60-70% तक टूट चुके हैं। बकफास्ट फाइनैंशल अडवाइजरी सर्विसेज के को-प्रमोटर विजय मंत्री ने कहा, 'जिन निवेशकों को ऐसी टिप्स पर नुकसान हुआ है, उन्हें म्यूचुअल फंड में शिफ्ट हो जाना चाहिए। जंक स्टॉक में फंसे रहने के बजाय यहां आने से कुछ नुकसान की भरपाई जरूर हो जाएगी।'


इस तरह के टिप्स शेयरों में जोड़तोड़ करने वाले ब्रोकर्स और ऑपरेटर्स के गिरोह की तरफ से आते हैं। ये लोग पहले अरसे से बिना सुगबुगाहट पड़े रहे शेयरों के दाम चढ़ाते हैं, फिर रिटेल निवेशकों को जोरदार रिटर्न का झांसा देकर ऊंचे दाम पर खरीदारी के लिए लुभाते हैं। इसका जाल बहुत बड़ा होता है। ऑपरेटरों का गिरोह स्टॉक ब्रोकर्स और ट्रेडिंग पोर्टल से क्लाइंट्स के कॉन्टैक्ट डीटेल हासिल करता है और SMS, सोशल मीडिया के जरिए टिप्स की बौछार कर देता है।


इनकी तरफ से भेजे गए 10,000 SMS पर 5 पर्सेंट लोग भी चारा लपक कर पैसा लगा देते हैं तो उनके पास 500 निवेशक हो जाते हैं जिनसे खूब माल बना सकते हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि कई बार इसके चक्कर में माहिर निवेशक भी फंस जाते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयरों से पैसा बनाने को लेकर गंभीर निवेशक SMS टिप्स को नजरअंदाज करते हैं क्योंकि जंक स्टॉक के मुकाबले भले ही कई गुना महंगे ब्लूचिप हर हाल में बेहतर होते हैं।

Comment Here