• fulldetail

LG: स्मार्ट पंखे लाएगी, तापमान बढ़ते ही ऑटोमेटिक स्पीड बढ़ेगी

20 February 2018 | 11.52 AM

नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने इस सीजन में भारत के प्रीमियम सीलिंग फैन (छत के पंखों) के बाजार में उतरने की घोषणा की है। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हम भारतीय बाजार में इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) प्रौद्योगिकी वाले सीलिंग फैन उतारेंगे। एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किन वान किम ने कहा कि ये स्मार्ट पंखे इंटरनेट से जुड़े होंगे, तापमान में बदलाव के अनुरूप स्वाचालित तरीके से इनकी रफ्तार भी कम ज्यादा हो जाएगी। क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिये हम इसे कहीं से भी नियंत्रित कर सकेंगे। किम ने कहा कि इस साल हम सीलिंग फैन उतारने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन पंखों को विशेषरूप से भारतीय बाजार के हिसाब से बनाया जाएगा। ये ऊर्जा दक्ष तथा दिखने में अच्छे लगेंगे।


उन्होंने कहा कि इन पंखों के पुर्जों को अलग किया जा सकेगा और इन्हें आसानी से साफ किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने अभी इनकी कीमत तय नहीं की है। एलजी की योजना तीन मॉडल पेश करने की है। इनमें से एक में आईओटी के फीचर्स होंगे। इसके अलावा एलजी की विभिन्न खंडों में आईओटी आधारित उत्पाद उतारने की है। कंपनी ने कहा कि अगले दो तीन साल में मांग बढ़ने पर वह इनका उत्पादन बढ़ाएगी।

Comment Here