• fulldetail

इस रिटेल स्टोर में शॉपिंग करने से पहले लगेगी एंट्री फीस :

17 November 2017 | 4.24 PM

अब खरीददारी करने की सोच रहे हैं तो फिर थोड़ा संभलकर करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रिटेल स्टोर में घुसने से पहले ही एंट्री फीस लगेगी। फ्यूचर ग्रुप जो बिग बाजार, ईजीडे, एफबीबी और ब्रांड फैक्टरी के नाम से अपने स्टोर चलाता है, उसने यह फैसला किया है। ग्रुप ने अपने कपड़ों, शूज और अन्य फैशन ऐसेसरीज बेचने वाले रिटेल स्टोर ब्रांड फैक्टरी में इस तरह का चार्ज लगाया है।


देनी पड़ेगी इतनी एंट्री फीस

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक ब्रांड फैक्टरी में 22 नवंबर से लेकर के 26 नवंबर तक शॉपिंग फेस्टीवल का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ग्रुप ने इस तरह का कदम उठाने का फैसला किया है, ताकि केवल गंभीर किस्म के लोग ही शॉपिंग करने के लिए आएं। देश भर में ब्रांड फैक्टरी के 50 स्टोर हैं।


रिफंड करा सकते हैं पैसा


फ्यूचर ग्रुप के सीईओ और फाउंडर किशोर बियानी ने कहा कि लोग एंट्री फीस को बिल पेमेंट करते वक्त रिफंड या फिर रिडिम करा सकेंगे। इसके अलावा पांच हजार रुपये की शॉपिंग करने पर केवल 3 हजार रुपये देने होंगे। बाकी अमाउंट को कंपनी गिफ्ट वाउचर, कैशबैक और गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा।


2016 में किया था 115 करोड़ का बिजनेस


पिछले साल कंपनी ने अपने तीन दिन के शॉपिंग फेस्टीवल में 115 करोड़ का बिजनेस किया था। इस दौरान करीब 12 लाख लोगों ने देश भर में मौजूद रिटेल स्टोर्स पर खरीददारी की थी। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई लोग खाली हाथ वापस लौट गए थे।


हर ट्वीट पर डिस्काउंट देगा फ्यूचर ग्रुप


किशोर बियानी के रिटेल जाइंट फ्यूचर ग्रुप ने ग्राहकों को खींचने का नया तरीका खोज निकाला है। कंपनी ने एक नया ऑफर लांच किया है। इस ऑफर के तहत महीने में दो बार ट्विटर पर कंपनी अपने कुछ प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश करेगी। डिस्काउंट इस बात पर निर्भर करेगा कि इसके अनाउंसमेंट को कितनी बार री-ट्वीट किया जाता है। यह डिस्काउंट ग्राहकों को फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार और ईजीडे में खरीदारी के दौरान मिलेगा।


ऐसे खरीद सकते हैं सस्ता सामान


फ्यूचर ग्रुप का 'DecideYour Price' अभियान ट्विटर पर हर दूसरे गुरुवार को चलाया जाता है। ग्रुप के ट्विटर अकाउंट पर शाम छह बजे एक ब्रैंडेड प्रॉडक्ट का ऑफर लाया जाता है और रात 10 बजे तक जितनी बार उसका अनाउंसमेंट री-ट्वीट होता है, उसका दाम उतनी बार एक रुपए घटता है।


जैसे ही उसकी कम-से-कम कीमत तय हो जाती है, वह प्रॉडक्ट उस रेट पर दो दिन बाद शनिवार और रविवार को देशभर के बिग बाजार स्टोर्स में सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी प्रोडेक्ट की कीमत 1000 रुपए है और उसे 500 बार री-ट्वीट किया गया है, तो वो प्रोडेक्ट 500 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। ये डिस्काउंट मैक्सिमम रिटेल प्राइस नहीं, स्टोर में प्रॉडक्ट की सेलिंग प्राइस पर दिया जाता है। हालांकि प्रॉडक्ट पर कितना डिस्काउंट दिया जाएगा यह लिमिट कंपनी तय करती है।

Comment Here