• fulldetail

शेयर बाजारों में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ :

08 June 2017 | 4.54 PM

मुंबई: शेयर बाजारों में कारोबार का अंत गिरावट के साथ हुआ. सेंसेक्स 58 अंक गिरावट के साथ 31213 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी 9,650 के स्तर से नीचे बंद हुआ. बीएसई मिडकैप 34 अंक तेजी के साथ बंद हुए.


इसी के साथ टीसीएस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखी गई जबकि डॉक्टर रेडीज लैब के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एनएसई में फार्मा शेयरों में तेजी दर्ज गई. इसके अलावा शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों में भी आज उछाल देखा गया.


आज  बंबई शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में जो सकारात्मक रुख बना था वह कमजोर वैश्विक संकेतों से कुछ ही देर में नरमी में बदल गया और संवेदी सूचकांक करीब 22 अंक नीचे आ गया. रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कम कर 7.3 प्रतिशत करने से बाजार में सतर्कता का रख रहा. रिजर्व बैंक ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर भी चिंता जताई है.


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 21.53 अंक गिरकर 31,249.75 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.85 अंक गिरकर 9,649.05 के स्तर पर देखा गया था.

Comment Here