• fulldetail

इस स्मॉल कैप शेयर ने 16 महीनों में 100% रिटर्न दिया :

14 August 2017 | 1.32 PM

नई दिल्ली दो हजार चार सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक वाली कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर बाजार पर पिछले सालभर में शानदार प्रदर्शन रहा है। इस स्मॉल कैप पंप मैन्युफैक्चरर ने इस दौरान निवेशकों की संपदा महज 16 महीनों में दोगुनी से ज्यादा कर दी। ऐनालिस्ट्स इस शेयर पर बुलिश हैं। उन्हें आने वाले समय में भी इस कंपनी के मुनाफे में जोरदार तरीके से इजाफा होने की उम्मीद दिख रही है। इस कंपनी के शेयर का भाव 29 मार्च 2016 को 113.50 रुपये था। 3 अगस्त 2017 को इसका भाव 259.90 रुपये पर पहुंच चुका था। इस दौरान बेंचमार्क सेंसेक्स में 29 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।


सालभर पहले की इसी जून तिमाही के दौरान उसने 1.43 करोड़ रुपये का विशुद्ध घाटा दर्ज किया था। जून 2017 तिमाही में कंपनी की ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 17.79 पर्सेंट बढ़कर 443.60 करोड़ रुपये हो गई। सालभर पहले की इसी तिमाही के दौरान उसने 376.61 करोड़ रुपये की ग्रॉस सेल्स दर्ज की थी।


आनंद राठी के रिसर्च ऐनालिस्ट भालचंद्र शिंदे ने एक रिसर्च रिपोर्ट में लिखा, 'प्रॉजेक्ट्स को तेजी से पूरा करने और प्रोविजनिंग का स्तर कम होने के कारण कंपनी के मार्जिन में सुधार होने की संभावना दिख रही है। कंपनी की ऑर्डर बुक अच्छी है। अगले दो वर्षों में इसकी सब्सिडियरीज के भी ज्यादा प्रॉफिटेबल होने की उम्मीद है। ज्यादा मुनाफा होने से बेहतर वैल्यूएशंस की राह बनेगी। लिहाजा हम इस शेयर को खरीदने की सलाह बरकरार रख रहे हैं और इसके लिए 352 रुपये का प्राइस टारगेट दे रहे हैं।'


इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2024 करोड़ रुपये का है। इसकी ऑर्डर बुक दमदार है। जून के अंत में स्टैंडअलोन ऑर्डर बुक 1600 करोड़ रुपये पर थी और कंसॉलिडेटेड ऑर्डर बुक 2,410 करोड़ रुपये की थी। इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों का कहना है कि ऑर्डर बुक में और बढ़ोतरी आने वाले समय में हो सकती है। शिंदे ने कहा, 'अगले दो वर्षों में ऑर्डर्स में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। ऐसा ऑइल ऐंड गैस पर कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ने और स्मार्ट बिल्डिंग्स बनाने के काम में तेजी आने के कारण होगा। यही नहीं सोलर और एग्रीकल्चरल ऐक्टिविटीज में छोटे पंपों की डिमांड भी बढ़ेगी, जिससे ऑर्डर फ्लो में इजाफा होना चाहिए।'

Comment Here