• fulldetail

WhatsApp हर मैसेज का करेगा ऑटो-रिप्लाई :

WhatsApp से जुड़ी एक ऐसी ट्रिक है, जिससे यूजर बिजी होने पर दूसरे यूजर को ऑटो रिप्लाई कर सकता है। यानी उसे स्मार्टफोन को छूने की जरूरत भी नहीं होगी और सामने वाले यूजर को रिप्लाई मिल जाएगा। ये ऐसी ट्रिक है जो आपके बिजी होने पर काफी यूजफुल हो सकती है।

ऐसे होता है ऑटो रिप्लाई : -

वॉट्सऐप पर ऑटो रिप्लाई के लिए यूजर को स्मार्टफोन में 'Auto-reply for WhatsApp' ऐप इन्स्टॉल करना होता है। ये फ्री ऐप है जिसके लिए सिर्फ डाटा खर्च करना होता है। इस ऐप को इन्स्टॉल होकर आपके वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक हो जाता है। जिसके बाद कुछ सेटिंग्स चेंज करके यूजर किसी मैसेज का ऑटो रिप्लाई कर सकता है।

Auto-reply for WhatsApp ऐप के बारे में :  -

-इस ऐप को Team apps for WhatsApp नाम के डेवलपर ने डिजाइन किया है।

- ये डेवलपर वॉट्सऐप से जुड़े ऐप्स बनाता है। इनमें ज्यादातर यूटिलिटी ऐप्स हैं।

- ऐप को एंड्रॉइड 4.4 और ऊपर के वर्जन पर इन्स्टॉल कर सकते हैं।

- अलग-अलग स्मार्टफोन पर ये अलग स्पेस लेता है। Moto X Play मॉडल पर इसने 24MB स्पेस लिया।

- गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स ने इसे 4.3 रेटिंग दी है। वहीं, 50 हजार से ज्यादा बार इसे इन्स्टॉल किया गया है।

क्यों जरूरी है ऑटो रिप्लाई फीचर : -

-ऑटो रिप्लाई फीचर उस वक्त काफी यूजफुल होता है जब यूजर किसी मीटिंग में है। या फिर मैसेज का रिप्लाई नहीं कर सकता।

- इसके अलावा यदि यूजर अपने स्मार्टफोन से दूर है, तब भी ऑटो रिप्लाई फीचर काम आता है।

- ऑटो रिप्लाई फीचर में यूजर कोई एक मैसेज ही सेट कर सकता है, जो सभी यूजर्स को जाएगा।

- मैसेज क्या होना चाहिए ये यूजर को तय करना है। ग्रुप में इस फीचर से ऑटो रिप्लाई होता है।

Comment Here