• fulldetail

एयरटेल का 93 रुपये वाला प्लान हुआ और फायदेमंद,जानिए...

13 February 2018 | 11.34 AM

जियो का 98 रुपये वाला प्लान 'रिपब्लिक डे ऑफर' के दौरान महीनेभर की वैधता वाला सबसे सस्ता प्लान साबित हुआ था। मुकाबले में एयरटेल ने खासकर वॉयस सेवा पर केंद्रित रहने वाले यूज़र को ध्यान में रखते हुए 93 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ाकर 28 दिन कर दी है। यह वैधता पहले सिर्फ 10 दिन के लिए थी। बता दें कि जियो और एयरटेल के समान कीमत वाले ये प्लान, उन यूज़र को आकर्षित करते हैं, जिनकी प्राथमिकता डेटा से ज्यादा कॉलिंग है। इससे पहले एयरटेल ने 149 रुपये के रीचार्ज में 28 दिन के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा देना शुरू किया था।


एयरटेल के 93 रुपये वाले प्लान में यूज़र को असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, रोमिंग में मुफ्त कॉल, 100 एसएमएस (प्रतिदिन) 28 दिन की वैधता के साथ मिलेंगे। साथ ही यूज़र इस पैक के साथ 1 जीबी 3जी/4जी डेटा का लाभ 28 दिन तक उठा पाएंगे। बता दें कि असीमित कॉल की सीमा प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट रहेगी। कॉलिंग सीमा खत्म होने के बाद यूज़र से 10 पैसे प्रति कॉल के हिसाब से चार्ज लगेगा।
वहीं, यूज़र हद से ज्यादा 100 यूनिक नंबर से ही 7 दिन के भीतर बात कर सकते हैं, सीमा बढ़ने पर 10 पैसे प्रति मिनट दर से चार्ज लगना शुरू हो जाएगा। बंडल्ड एसएमएस की बात करें तो जियो के रीचार्ज में यह सीमा 300 है, वहीं एयरटेल सिर्फ 100 एसएमएस प्रतिदिन ही दे रही है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले साल दिसंबर में रिलायंस जियो के 98 रुपये वाले रीचार्ज पैक के जवाब में 93 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज पैक उतारा था। तब 93 रुपये वाला पैक की वैधता समान लाभ के साथ 10 दिनों के लिए ही थी।


जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 200 रुपये से कम वाले प्लान


जियो के 149 रुपये वाले पैक में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और कंपनी के ऐप की सुविधा 28 दिन के लिए मिलती है। इसी कीमत में एयरटेल 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन 28 दिन के लिए ऑफर करती है। बात करें वोडाफोन की तो 149 रुपये वाले पैक में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 28 के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं।


जियो, एयरटेल और वोडाफोन के 500 रुपये से कम वाले प्लान


448 रुपये, 449 ररुपये और 498 रुपये वाले जियो के प्लान में क्रमशः 28 दिन के 2 जीबी डेटा प्रतिदिन, 91 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और 91 दिन के लिए 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। 449 रुपये के रीचार्ज पैक में एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 82 दिन के लिए 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है जबकि वोडाफोन भी 458 रुपये वाले पैक में 84 दिन के लिए इतना ही डेा ऑफर कर रही है।

Comment Here