• fulldetail

ट्विटर अब नहीं करेगा आपका अकाउंट वैरिफाई, जानिए क्यों?

11 November 2017 | 2.41 PM

ट्विटर अब किसी के अकाउंट्स को वैरिफाई नहीं करेगा. कंपनी ने अपनी यह सेवा सस्पेंड कर दी है. अभी तक ट्विटर पब्लिक फिगर्स के अकाउंट्स को ब्लू टिक के जरिए वैरिफाई करता था. वैरिफाइड यूजर्स के नाम के आगे ब्लू टिक बना हुआ आता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.


ट्विटर ने क्यों उठाया ये कदम


अगस्त में वर्जिनिया के चार्लोट्ज़विल (Charlottesville) में हुई व्हाइट सुपरमिस्ट रैली के बाद अकाउंट वैरिफाई करने को लेकर ट्विटर की काफी आलोचना हुई थी. इस रैली में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और इसके आयोजक जेसन केसलर का अकाउंट ट्विटर ने वैरिफाई कर रखा था. इसके बाद से यूजर्स में गुस्सा था.


ट्विटर ऑनलाइन ऐप्लीकेशन प्रोसेसर के जरिए यूजर्स को ब्लू टिक देता था. इसके लिए यूजर्स को कुछ नियमों को फॉलो करना पड़ता था लेकिन अब ट्विटर ने इस सेवा को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि ट्विटर ने इस सेवा को स्थाई रूप से बंद नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वो वैरिफिकेशन की खामियों पर काम कर रहा है और जल्द इसे लेकर रिपोर्ट देगा.

Comment Here