• fulldetail

प्रधानमंत्री आवास योजना का बढ़ेगा दायरा, इसका लाभ ज्यादा लोग ले पाएंगे :

5 December 2017 | 12.44 PM

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर खरीदकर ब्याज पर सब्सिडी का लाभ और भी ज्यादा लोग ले पाएंगे। सरकार इस योजना का कवरेज एरिया के बढ़ाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही सरकार इसके गाइडलाइंस में बदलाव करने जा रही है। नई गाइडलाइंस के अनुसार अब शहरी क्षेत्र में डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अंदर आने वाले क्षेत्र, इंडस्ट्रियल बेल्ट और स्पेशल डिवेलपमेंट अथॉरिटीज के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों को खरीदने वाले लोग भी अब पीएम आवास योजना के तहत ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे। नई गाइडलाइंस में तटीय शहरो में पोर्ट डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत आने वाली संपत्तियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।


पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में पहली बार घर खरीदने वालों को ब्याज पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। सूत्रो का कहना है कि सरकार को यह जानकारी मिली थी कि कुछ बैंक शहरी क्षेत्रों के कुछ खास इलाकों में घर खरीदने पर पीएम आवास योजना के अंतर्गत ब्याज पर सब्सिडी के साथ लोन देने से मना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 2 प्राइवेट बैंक नोएडा समेत लगभग 100 शहरों में इस योजना के अतंर्गत संपत्ति खरीदने पर लोन देने से मना कर रहे थे।


एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'हमें कई ऐसी घटनाओं के बारे में पता चला है जिनमें बैंकों ने हाउजिंग प्रॉजेक्ट्स को मान्यता देने वाली ऐसी अथॉरिटीज की ही वैद्यता पर सवाल खड़े कर दिए थे जो नोटिफाइड डिवेलपमेंट अथॉरिटी नहीं थीं। हमारी कोशिश है कि है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए गाइलाइंस में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।' आपको बता दें कि इस स्कीम में सरकार ने जुलाई में भी कुछ जरूरी बदलाव किए थे।

Comment Here