• fulldetail

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में तेज गिरावट के साथ खुला:

14 November 2017 | 4.01 PM

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मजबूत शुरुआत के बाद तेज गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 281.00 अंकों की गिरावट के साथ 33,033.56 पर और निफ्टी 96.80 अंक नीचे 10,224.95 पर बंद हुआ. अडाणी पोर्ट्स, कोल इंडिया, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट से बाजार में दबाव बढ़ गया. इससे पहले लगातार दो दिन इसमें तेजी दर्ज की गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.80 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,224.95 अंक पर बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे टूटकर 65.51 पर पहुंच गया.


सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 33,397.41 अंक पर खुला और एक समय 33,417.30 अंक तक चला गया, लेकिन उसके बाद इसमें गिरावट आई और यह गिरकर 32,999.98 अंक तक पर पहुंच गया. अंत में यह 281 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,033.56 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 96.8 अंक या 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,224.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,334.15 से 10,216.25 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 में से छह शेयरों में तेजी रही. टीसीएस (2.06 फीसदी), एम एंड एम (1.27 फीसदी), सनफार्मा (0.99 फीसदी), कोटक बैंक (0.24 फीसदी) और एनटीपीसी (0.17 फीसदी) प्रमुख रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (4.11 फीसदी), ओएनजीसी (3.41 फीसदी), कोल इंडिया (3.00 फीसदी), एचडीएफसी (2.15 फीसदी) और लार्सेन एंड टूब्रो (1.87 फीसदी) प्रमुख रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 31.72 अंकों की गिरावट के साथ 16,530.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.05 अंकों की गिरावट के साथ 17,570.77 पर बंद हुआ.

Comment Here