• fulldetail

सेंसेक्स टुडे लाइवः बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत

15 February 2018 | 12.13 PM

नई दिल्ली:  गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 51 अंकों की बढ़त के साथ 34207 पर खुला, निफ्टी भी 34 अंकों की बढ़त के साथ 10534 पर खुला। सुबह 9:25 बजे के आसपास सेंसेक्स 144 अंकों की बढ़त के साथ 34,300 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 10,547 पर कारोबार कर रहा है।


बाजार खुलते ही डायमंड स्कैम का असर पंजाब नैशनल बैंक के शेयर्स पर देखा जा रहा है, बीएसई में पीएनबी के शेयरों में लगभग 8% गिरावट देखी जा रही है। इसके अलावा पीसी जूलर्स क, विजया बैंक, देना बैंक जेट एयरवेज आदि के शेयरों मं भी गिरावट देखी जा रही। दूसरी ओर इन्फीबीम, बॉम्बे डाईंग, रेलिगेयर जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी का माहौल देखा जा रहा है।


इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 144 अंकों की गिरावट के साथ 34,156 के स्तर पर बंद हुआ था। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंकों यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,501 के स्तर पर बंद हुआ था।

Comment Here