• fulldetail

5 साल में 90 गुना रिटर्न: क्या आपको यह शेयर खरीदना चाहिए?

10 November 2017 | 1.13 PM

नई दिल्ली : यह स्टॉक वाकई मल्टिबैगर है। इसने पिछले पांच सालों में 9,000 प्रतिशत रिटर्न दिया है और पिछले नौ सालों में निवेशकों की संपत्ति 900 गुना से भी ज्यादा बढ़ा दी। यह लगातार लांभाश भी देता रहा है। पिछले पांच सालों से इस कंपनी का मुनाफा 48 गुना बढ़ा और बिक्री भी इसी रफ्तार से बढ़ी है। अवंति फीड्स झींगे और मछली के भोजन के उत्पादन के साथ-साथ केंकड़े की प्रोसेसिंग कर निर्यात भी करता है। पिछले एक साल में यह शेयर 456 प्रतिशत चढ़ा है। ऐसे में निवेशक सोच नहीं पा रहे हैं कि वह शेयर बेचकर मुनाफा कमा लें या ज्यादा मुनाफे के लिए और इंतजार करें।


बेंगलुरु के वैल्यु इन्वेस्टर डॉनल्ड फ्रांसिस (47) का कहना है कि अगर इंडस्ट्री एक स्टेबल रेट से बढ़ती है तो कंपनी भी पीछे नहीं रहेगी। इसलिए, कोई कारण नहीं है कि कोई यह शेयर होल्ड करे। अवंति की फीड्स बिजनस में 43 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसे अगले 2 साल में बढ़ाकर वह 50 से 55 प्रतिशत तक करना चाहती है। फ्रांसिस ने ईटीमार्केट्स.कॉम से कहा, 'अगर कंपनी सालाना 25-30 प्रतिशत की दर से बढ़ती है जो अवंति ने कर दिखाया है, तो अगले 2-3 सालों में इसका बिजनस दोगुना हो जाएगा। तब इसी 2-3 साल में शेयर की कीमत भी दोगुनी हो जाएगी।'


ब्रोकरेज इक्विरस का मानना है कि चूंकि भारत ही अकेला देश बचा है जहां ईएमएस बीमारी से अछूता केंकेड़ा प्रडूस हो रहा है। ऐसे में भारत पर पश्चिमी देशों के बाजारों का भरोसा बढ़ा है। अगर थाईलैंड और वियतनाम अपने पहले के उत्पादन स्तर पर आ भी जाते हैं तो भी वे भारतीय बाजार को धक्का नहीं पहुंचा पाएंगे। मालाबार इन्वेस्टमेंट्स के एमडी सुमीत नागर का अवंति फीड्स में अच्छा-खासा हिस्सा है। उनका कहना है कि कंपनी शानदार काम कर रही है। उन्होंने कहा, 'थाईलैंड की समस्या का इस कंपनी पर कभी असर नहीं पड़ा और न ही अन्य भारतीय कंपनियों पर। बल्कि, अगर असर हुआ भी तो कंपनी को लाभ ही मिला।'

Comment Here