• fulldetail

आईआरसीटीसी: अमरनाथ यात्रियों के लिए लाया खास पैकेज, जानिए इसके बारे में?

3 July 2019 | 11.23 AM

नई दिल्ली: 1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरु हो चुकी है। अगर आप भी इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास पैकेज लाया है। इस पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम AMARNATH YATRA BY FLIGHT EX CHENNAI है। यह यात्रा 20 जुलाई से शुरू होगी। अमरनाथ की यह यात्रा चेन्नई से शुरू होकर श्रीनगर, सोनमर्ग, नीलग्रथ से होते हुए वापस श्रीनगर फिर चेन्नई पहुंचेगा।

यहां होगी ठहरने की व्यवस्था

2 रात और 3 दिन के इस पैकेज के तहत श्रद्धालुओं के लिए डिवाइन इन एंड रीगल पैलेस में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इस पैकेज में 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर शामिल हैं। मेन्यू वेजिटेरियन होगा।

जानिए फ्लाइट की डिटेल्स

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रीनगर के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट है। 20 जुलाई को चेन्नई से सुबह 7 बजे की फ्लाइट है जो सुबह 11.55 मिनट पर श्रीनगर पहुंचाएगी। वापसी 23 जुलाई को है। वापसी के समय फ्लाइट नंबर SG-253/105 है। यह फ्लाइट शाम 4 बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर से उड़ान भरेगी जो कि रात 11 बजकर 20 मिनट पर चेन्नई पहुंचेगी।

पैकेज की कीमत

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के मुताबिक, यात्रियों को इकोनॉमी क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 43,850 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी में 35,900 रुपए और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 35,100 रुपए देने होंगे।

Comment Here