• fulldetail

एक्जिट पोल में BJP की प्रचंड जीत से शेयर बाजार भी खुश, सेंसेक्स 788 अंक चढ़ा:

20 May 2019 | 12.00 PM

नई दिल्ली: रविवार शाम आए लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल का असर शेयर बाजार में भी दिखा है। सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशाम के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 788 अंकों के साथ खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 234 अंक यानी 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।

38,731.43 के स्तर पर खुला सेंसेक्स

788 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 38,731.43 के स्तर पर खुला। वहीं सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को 234 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11,641.45 के स्तर पर खुला। रविवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद आए लगभग सभी एक्जिट पोल के नतीजों में राजग गठबंधन की भारी जीत और एक बार फिर से मोदी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है।

ये हैं टॉप गेनर

सेंसेक्स में आईटीआई लिमिटेड 12.15 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 132.45 फीसदी, ग्राफिक इंडिया लिमिटेड 361.90 फीसदी, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड 41,55 फीसदी, दिवान आवास वित्त निगम लिमिटेड 124.10 की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड 6.92 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड 5.12 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 5.11 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड 4.96 फीसदी, अडानी पोर्ट 4.88 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर

सेंसेक्स में जुबिलेंट 31.05 फीसदी, डॉ रेड्डी 96.20 फीसदी, कॉर्पोरेशन बैंक 0.70 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 8.60 फीसदी, थायरोकेयर 8.30 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे। निफ्टी में डॉ रेड्डी 3.21 फीसदी, बजाज ऑटो 1.94 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.45 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.41 फीसदी, इंफोसिस 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।

Comment Here