• fulldetail

गांव में है जमीन तो उठाएं इस सरकारी स्कीम का फायदा:

5 October 2018 | 2.16 PM

नई दिल्ली. अगर आपके पास गांव में जमीन है या आप गांव में जमीन लीज पर ले सकते हैं तो आपके लिए बिजनेस का बहुत अच्छा मौका है। दरअसल, केंद्र सरकार पिछले कुछ सालों से रूरल टूरिज्म को काफी प्रमोट कर रही है। आप भी सरकार के इस प्रोग्राम के साथ जुड़कर अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। आप अपने गांव में या किसी भी रूरल एरिया में रूरल टूरिज्म स्पॉेट डेवलप कर अच्छ खासी कमाई कर सकते हैं।


यदि आप रूरल टूरिज्म का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपको पूरा सपोर्ट करेगी। आज हम आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

क्या है पोटेंशियल
केंद्र सरकार द्वारा संचालित सिडबी के मुताबिक अर्बनाइजेशन बढ़ने के कारण अब लोग अपनी छुट्टियां कुछ हटकर बिताना चाहते हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में रूरल टूरिज्म का स्कोप बढ़ रहा है। विदेशियों में भी भारत की ग्रामीण संस्कृति को जानने की ललक के चलते रूरल टूरिज्म के प्रति सरकार ने अपना ध्यान केंद्रित किया है।


सरकार कैसे कर रही है सपोर्ट


सिडबी के मुताबिक, केंद्र सरकार रूरल टूरिज्मा को सपोर्ट कर रही है। अब तक केंद्र सरकार द्वारा 153 रूरल टूरिज्म प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट किया जा रहा है। इतना ही नहीं, यूएनडीपी द्वारा भी 36 रूरल लोकेशन को रूरल टूरिज्म् के तौर पर डेवलप करने के लिए असिस्टेंकस दी जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा रूरल टूरिज्म प्रोजेक्ट्सत को इम्प्रूअव करने के लिए गांव के आसपास इंफ्रास्‍ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है। जैसे रोड, सोलिड वेस्टि मैनेजमेंट, एडवेंचर या स्पोडर्ट्स इक्वीहपमेंट, साइनेज, रिसेप्श न, मोनूमेंट्स के रिफ्रबिशमेंट और अकमो‍डेशन आदि का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि इसके लिए आपको स्टेट लेवल की टूरिज्मि एजेंसियों से संपर्क करना होगा।


क्या होगी प्रोजेक्ट कॉस्ट

सिडबी ने एक प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार किया है। इसके मुताबिक यदि आप रूरल टूरिज्म बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपका गांव इस मामले में सही लोकेशन साबित हो सकती है तो आपको लीज पर जमीन नहीं लेनी होगी। अगर आप लीज पर जमीन लेते हैं तो आपको कम से कम 10 लाख रुपए लीज के लिए प्रोविजन करना होगा। इसके अलावा आपको साइट डेवलपमेंट, हट (झोपड़ी) बनाने, फर्नीचर का इंतजाम करने, हाउस कीपिंग इक्वीमपमेंट, किचन, डायनिंग एरिया, यूटिलिटी व्हीकल, डीजी सेट, वर्किंग कैपिटल मार्जिन आदि पर लगभग 87 लाख 50 हजार रुपए की प्रोजेक्टन रिपोर्ट तैयार करनी होगा।


कितना मिलेगा लोन

सिडबी की इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक आपको लगभग 52 लाख 50 हजार रुपए का टर्म लोन मिल जाएगा। आपको अपनी इक्विटी के तौर पर 35 लाख रुपए का इंतजाम करना होगा। यह लोन आपको लगभग 11 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगा, जो 5 साल के भीतर लौटाना होगा।


क्या होगी इनकम

सिडबी की इस प्रोजेक्ट प्रोफाइल में बताया गया है कि यदि आप 15 हट (झोपड़ी) बनाते हैं तो आपकी साल भर की ऑपरेटिंग इनकम 65 लाख 93 हजार रुपए होगी, जबकि ऑपरेटिंग एक्ससपेंस 39.50 लाख रुपए होगा। इसके अलावा लोन का ब्याज, डेप्रिशिएसन, टैक्स आदि घटाकर आपको साल भर में शुद्ध मुनाफा लगभग 6 लाख रुपए हो सकता है।

Comment Here