• fulldetail

Flipkart Supermart से अब खरीद सकेंगे सब्जी और डेयरी प्रोडक्ट्स...

9 May 2019 | 2.42 PM

नई दिल्ली: ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस Flipkart ने मुंबई में अपना ऑनलाइन ग्राॅसरी स्टोर ‘फ्लिपकार्ट सुपरमार्ट' (Flipkart Supermart) लाॅन्च किया। यह स्टोर कंपनी का पांचवां supermart है। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली में पहले से ही कंपनी का ग्रॉसरी स्टोर मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इस स्टोर के खुलने से मंबई में ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी के ग्राॅसरी प्रोडक्ट्स मिलेंगे। इसके साथ ही बचत और बेहतरीन डिस्काउंट्स का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, ग्राॅसरी शॉपिंग पर सुविधाजनक और आसान डिलीवरी विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

पैदा करेगा रोजगार के अवसर

इस प्लेटफार्म के ग्राॅसरी पोर्टफोलियो में फिलहाल स्टेपल्स (staples), एफएमसीजी (FMCG) और डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। स्टेपल्स की पेशकश करने वाले प्राइवेट लेबल की ओर से इन्हें उपलब्ध कराया गया है। पश्चिमी भारत में, सुपरमार्ट के लाॅन्च के साथ ही, फ्लिपकाट किसानों, निर्माता संगठनों और स्थानीय एमएसएमई के साथ मिलकर एक सस्टेनेबल इकोसिस्टम तैयार करेगा, अर्थव्यवस्था में नए रोज़गार के अवसर जोड़ेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहकों को बेस्ट एक्सपीरियंस मिल सके। कंपनी ने शहर में ग्राॅसरी के लिए एक अलग सप्लाई चेन स्थापित की है, जिसमें फुलफिलमेंट सेंटर और एक लास्ट-माइल डिलीवरी नेटवर्क भी शामिल है, जो शहर की कुछ विशिष्ट किस्म की चुनौतियों से निपटने के इरादे से बनाया गया है।

मिलेंगे ऑफर्स और डिस्काउंट्स

रिपोट्स के मुताबिक, भारत के ग्राॅसरी मार्केट की वैल्यू फिलहाल 400 अरब डाॅलर है, जबकि ई-काॅमर्स के पास इसका महज़ 0.5 फीसदी है। यही कारण है कि, विश्लेषकों ने ई-काॅमर्स उद्योग के विकास के अगले चरण के लिहाज से ग्राॅसरी को महत्वपूर्ण बताया है जो कि नए ग्राहकों के आने और रिपीट खरीदारी के चलते संभावनाओं से भरा है। लॉन्च के तहत सुपरमार्ट में 600 रुपए से ज्यादा की खरीदारी करने पर मुफ्त डिलीवरी की सुविधा मिलेगी।

Comment Here