• fulldetail

नेशनल हाईवे पर अक्सर करते हैं ड्राइविंग, तो मुसीबतों से बचाएगी यह App:

9 March 2018 | 1.05 PM

यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी ने एक नई मोबाइल एप्लिकेशन -ऐप- लॉन्च की है और ये ऐप उन लोगों के लिए है जो लगातार हाईवे पर वाहन चलाते हैं. जैसे ही चालक नेशनल हाईवे पर पहुंचता है तो ये ऐप एसएमएस के द्वारा टोल प्लाज़ा पर लगने वाला समय और टोल शुल्क की जानकारी मुहैया कराता है. नई ऐप में यह भी प्रावधान है कि इसमें चालक रोड क्वालिटी की शिकायत भी कर सकते हैं और हाईवे पर किसी एक्सिडेंट की जानकारी या किसी सड़कों के खड्ढों की जानकारी भी यहीं दे सकते हैं. इस ऐप के ज़रिए फास्टैग टैग भी खरीद सकते हैं और आगे उपलब्ध कराई जाने वाली कई सुविधाओं का फायदा भी उठा सकते हैं.


ऐप में फास्टैग खरीदने के साथ खराब सड़की की शिकायत कर सकते हैं

सुखद यात्रा मोबाइल ऐप के नाम से इसे लॉन्च किया गया है और इसे डेवेलप नेशनल हाईवे अथॅरिटी ऑफ इंडिया या एनएचएआई ने किया है. नितिन गडकरी का मानना है कि इस मोबाइल ऐप से यात्रियों को अपने यात्रा के अनुभव को साझा करने का मौका मिलेगा, वहीं सड़क मंत्रालय को नेशनल हाईवे पर लोगों को और भी बेहतर सेवा उउपलब्ध कराने का मौका मिलेगा. सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इस ऐप के साथ ही एक टोल-फ्री इमरजेंसी नंबर 1033 भी लॉन्च किया है. इस नंबर से पूरी हाईवे में कही भी आपातकाल की स्थिति या हाईवे से संबंधित जानकारी दी जा सकेगी. इसके लिए आथॅरिटी ने कई आपातकालीन सेवाओं को एकत्रित किया है जिसमें एंबुलेंस और टो करने की सेवा आपातकाल की स्थिति में बहुत ही कम समय में दी जा सकेगी.


मिनिस्ट्री ने इसके अलावा कमसकम 1 मॉडल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर हर राज्य के हर जिले और केंद्र शासित प्रदेशों में खोलने का प्लान बनाया है. इसके निर्माण का उद्देश्य रोजगार निर्माण करना और भारी वाहनों के साथ हल्के वाहनों के ड्राइवर्स की मांग की पूर्ती करना है. इसमें सड़क सुरक्षा को लेकर लागों को जागरुक बनाना और खतरनाक और हानिकारक सामान लाने ले जाने वाले ड्राइवर्स को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जो भी एजेंसियां ऐसे सेंटर्स को खोलने में दिलचस्पी रखती हैं उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे ज़मीन, क्लासरूम, सिम्युलेटर्स आदि उन्हें ही मुहैया करानी होगी. सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने इसके लिए 1 करोड़ रुपए तक आर्थिक मदद देने की बात कही है और इसतनी ही राशि एजेंसी द्वारा लगाने की भी बात कही गई है.

Comment Here