• fulldetail

हफ्ते के आखिरी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए:

10 March 2018 | 12.18 PM

नई दिल्ली: शेयर बाजार के हफ्ते के आखिरी सत्र का समापन लाल निशान में हुआ। सेंसेक्स 44.43 अंक गिरकर 33,307 और निफ्टी 12.85 पॉइंट्स टूटकर 10,229 अंक पर बंद हुआ। सेंट्रल बैंक के शेयर 9.68 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। आज दिनभर के कारोबार में एसजेवीएन, इंडियाबुल्स पावर, इन्फो एज इंडिया, ओबरॉय रीयल्टी जैसे शेयरों कमाई की। उधर, टूटनेवाले शेयरों में रिलांयस कम्यूनिकेशन, अडानी इंटर, सेल, कैनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक, एलसीसी इन्फोटेक, जीटीएल इन्फ्रा, मिल्टन इंडस्ट्रीज, सिको इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।


इससे पहले, आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलने के कुछ देर बाद कमजोर हो गए। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 33,469 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 10,274 अकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही मेटल कंपनियों ने जोर पकड़ा और इनमें अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

Comment Here