• fulldetail

वोडाफ़ोन 4G प्रीपेड सिम की Free डिलीवरी होगी अब आपके घर पर, जानें इसके लिए क्या करना होगा?

8 May 2019 | 12.39 PM

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी Vodafone का नया प्रीपेड कनेक्शन लेने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यूजर को नई सिम लेने के लिए स्टोर जाने की जरूरत नहीं होगी। नई 4G सिम आपके घर पर ही डिलीवर कर दी जाएगी। इस सुविधा का फायदा यूजर्स को 249 रुपये के पहले रिचार्ज पर मिलेगा। Vodafone की वेबसाइट पर जाकर यूजर को 249 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद एक अन्य प्रोसेस पूरा करना होगा। इसके बाद आपको आपके घर पर सिम की डिलीवरी कर दी जाएगी।

जानें कैसे होगी Vodafone 4G सिम की फ्री डिलीवरी:

सबसे पहले आपको Vodafone की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद प्रीपेड प्लान के लिए सब्सक्राइब करना होगा। अब Buy Now बटन पर टैप करना होगा। यहां आपसे कुछ बेसिक से सवाल पूछे जाएंगे। यहां आप या तो अपनी पसंद का नंबर चुन सकते हैं या फिर अपने मौजूदा नंबर को Vodafone में पोर्ट करा सकते हैं। अगर आप नया नंबर लेते हैं तो आप अपने हिसाब से दिए गए विकल्पों में से किसी को भी चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप पोर्ट का विकल्प चुनते हैं तो आपको उस नंबर की जानकारी देनी होगी जिसे आप पोर्ट कराना चाहते हैं। आपको बता दें कि MNP सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को मौजूदा नेटवर्क से 90 दिनों तक जुड़े रहना होता है।

इसके बाद आपको डिलीवरी से संबंधित जानकारी देनी होगी। फिर 249 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इन सब के बाद Vodafone की तरफ से सिम की फ्री डिलीवरी आपके घर कर दी जाएगी। 249 रुपये के रिचार्ज की बात करें तो इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन 28 दिनों तक दिया जाएगा। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 42 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स समेत नेशनल रोमिंग की सुविधा दी जाएगी। वहीं, फ्री लोकल और एसटीडी एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।

Comment Here