• fulldetail

देश की पहली एथेनॉल बेस्ड मोटरसाइकिल लॉन्च की TVS ने, जानिए इसकी कीमत?

13 July 2019 | 12.17 PM

नई दिल्ली: टीवीएस (TVS) ने आज भारत की पहली एथेनॉल बेस्ड मोटरसाइकिल लॉन्च की। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100 शानदार ग्रीन ग्राफिक्स और एथेनॉल लोगो के साथ आती है। यह ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट ईएफआई टेक्नोलॉजी से युक्त है। यह बेहतर संचालन, तीव्र थ्रॉटल रिस्पॉन्स देती है और उत्सर्जन के स्तर में कमी लाती है। यह पर्यावरण की विविध परिस्थितियों में बेहतर पावर देती है। मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग के वक्त इस मौके पर सड़क परिवहन राज्य मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत मौजूद रहे।

कीमत 1.20 लाख रुपए

स्थायी हरित समाधानों के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100 राइडर और पर्यावरण दोनों के लिए अनुकूल है। इस मोटरसाइकिल का स्पेशल एडिशन 1.20 लाख रुपए की महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V एथेनॉल कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था।

एथनॉल घरेलू एक रिन्यूबल घरेलू प्रोडक्ट

कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा कि टू-व्हीलर इंडस्ट्री ग्रीन और सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशन पर जोर दे रही है। इसके तहत देश में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और अन्य फ्यूल ऑप्शन पर काम किया जा रहा है। इससे न सिर्फ पर्यावरण ठीक रहेगा, बल्कि बाइक की मेंटीनेंस कॉस्ट कम रहेगी। उन्होंने कहा कि एथेनॉल आधारित उत्पाद हमारे उपभोक्ताओं के लिए अच्छा विकल्प हैं। एथनॉल घरेलू एक रिन्यूबल घरेलू प्रोडक्ट है। यह एक नॉन-टॉसिक, बॉयोडिग्रेडेबल और सुरक्षित है। साथ ही इसका स्टोर और ट्रांसपोर्ट करना आसान है।

Comment Here