• fulldetail

SBI में अपने खाते पर मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू करने की प्रक्रिया जाने ?

3 November 2018 | 12.17 PM

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है। इसका मालिकाना हक सरकार के पास है और भारत में सबसे बड़ा बैंकिंग तंत्र SBI के पास है। बदलते दौर के साथ बैंकिंग के तौर-तरीकों में भी बदलाव आ रहा है। पहले लोग पैसे जमा करने और निकालने बैंक की ब्रांच में जाते थे। फिर ATM और डेबिट कार्ड आ गए और लोगों का काम बड़ा आसान हो गया। इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का चलन आया, जब लोगों को बैंक से सीधे बात करने या काम करने की सुविधा मिली। आजकल नेटबैंकिंग, ऐप्लिकेशन बेस्ड बैंकिंग और ई-वॉलेट का खेल चल रहा है।

SBI भी खुद को इन बदलावों के हिसाब से ढाल रहा है। इतने बड़े तंत्र को एक झटके में पलट देना भी मुमकिन नहीं है। सुविधाएं लोगों तक धीरे-धीरे और जटिलता से पहुंच रही हैं, लेकिन प्रयास हो रहा है। SBI में आपको हर तरह के अकाउंट से लेकर डेबिट-क्रेडिट कार्ड, लोन, म्यूचुअल फंड्स, ऑनलाइन बैंकिंग, ऐप्लिकेशन और ई-वॉलेट जैसी सेवाएं मिलेंगी।

हम आपको SBI में खाता खुलाने के बाद मोबाइल बैंकिंग शुरू करने का प्रॉसेस बताएंगे:

1. आपको अपने स्मार्टफोन से 9223440000 नंबर पर MBSREG लिखकर भेजना होगा। मेसेज भेजने पर आपको एक यूज़र आईडी, डिफॉल्ट MPIN और ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का लिंक भेजा जाएगा।

2. इस लिंक पर क्लिक करके आप स्टेट बैंक फ्रीडम ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आप प्ले स्टोर के रास्ते भी ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं या https://mobile.onlinesbi.com वेबसाइट पर जाकर भी ऐप्लिकेशन का लिंक पा सकते हैं।

3. ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने पर आप उस यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करेंगे, जो आपको मेसेज में भेजा गया था। फिर आपको अपना डिफॉल्ट MPIN बदलना होगा, जो आप अपनी सुरक्षा के लिए अपनी सुविधा के हिसाब से कुछ भी रख सकते हैं।

4. इसके बाद आपके पास तीन रास्ते होंगे, जिनके ज़रिए आप SBI मोबाइल बैंकिंग शुरू कर सकते हैं।

- इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉगइन कीजिए। फिर ऊपर दी हुई ई-सर्विसेज़ वाली टैब पर क्लिक कीजिए। यहां 'स्टेट बैंक फ्रीडम' सिलेक्ट कीजिए और फिर जो निर्देश दिए जाएं, उसके मुताबिक जानकारी भर दीजिए।

- आप SBI के किसी ATM पर डेबिट कार्ड के ज़रिए भी मोबाइल बैंकिंग चालू कर सकते हैं। ATM में डेबिट कार्ड इन्सर्ट करके 'मोबाइल रजिस्ट्रेश' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। फिर 'मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन' सिलेक्ट कीजिए। इसके बाद 'रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करने पर आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा। यह वही नंबर होना चाहिए, जो बैंक के साथ पहले से जुड़ा हो।

- आपका SBI की जिस ब्रांच में खाता है, वहां जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म भर दीजिए। इससे आपकी मोबाइल बैंकिंग सर्विस तुरंत ऐक्टिवेट कर दी जाएगी।

Comment Here