• fulldetail

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के जानिए तरीके...

13 February 2019 | 1.14 PM

Transfer Money from One Bank to Another: पैसे का लेनदेन बैंक की मदद से करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। अब इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत भी नहीं होती। घर बैठे-बैठे इंटरनेट की मदद से यह किया जा सकता है। अगर आपको एक बैंक से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उनके कुछ तरीके यहां बताए जा रहे हैं।

बैंक ऐप्स की लें मदद

आपका खाता किसी भी बैंक में हो। उसका ऐप इस वक्त आप अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उसमें अपने अकाउंट से लॉगइन करें। फिर किसी एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेजने के लिए उस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए जिसको पैसा भेजना है उसका अकाउंट नंबर, फोन नंबर या IFSC कोड से काम हो जाएगा।

चेक से करें पेमेंट

सेविंग खाते और कुछ ऐप्स में आप लिमिटिड पेमेंट ही कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको बड़ी राशि ट्रांसफर करनी है तो उसके लिए चेक से पेमेंट करें। अगर आपके पास चेकबुक नहीं है तो अपनी बैंक शाखा में जाकर उसके लिए अप्लाइ किया जा सकता है।

डिजिटल वॉलेट या ऐप्स से जल्द पेमेंट का रास्ता अपनाए

बैंक ऐप्स की जगह कुछ अन्य ऐप्स भी आपको पैसे ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। इसमें गूगल पे, कैश ऐप, पेपाल, पेटीएम, फ्री चार्ज, भीम ऐप, तेज ऐप, फोन पे से भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई, #99 की सर्विस भी इस्तेमाल की जा सकती है। इनकी मदद से मिनटों में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

Comment Here