• fulldetail

एयरटेल पेमेंट बैंक से कर सकेंगे FASTag की खरीदारी, मिलेगा कैशबैक ऑफर का फायदा

22 November 2019 | 2.23 PM

नई दिल्ली: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और इंडियन हाईवेज़ मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) के साथ साझेदारी में अपने डिजिटल एवं रिटेल टच प्वाइंटों पर फास्टैग (FASTag) की बिक्री शुरू की है। कंपनी ने बताया कि FASTag की ओर से टोल प्लाज़ा पर ऑटोमैटिक कैशलेस भुगतान हो जाता है तथा सड़क यात्रा सुगम बनकर समय की बचत होती है। FASTag एयरटेल थैंक्स ऐप के बैंक सेक्शन से भी खरीदा जा सकता है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ऐप के माध्यम से की गई फास्टैग खरीद पर 50 रुपए के कैशबैक भी दिया जा रहा है। एयरटेल थैंक्स के ग्राहक जल्द ही ऑनलाइन खरीद पर भी 50 रुपए के कैशबैक का फायदा उठा सकेंगे।

वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रति करनी होगी साझा

फास्टैग एयरटेल पेमेंट्स बैंक के चुनिंदा बैंकिंग प्वाइंटों से भी खरीदा जा सकता है। फास्टैग खरीदने के लिए ग्राहकों को वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) की एक प्रति साझा करनी होगी। फास्टैग रजिस्टर्ड एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट या वॉलेट से जुड़ा होता है, ताकि टोल शुल्क का इंस्टैंट एवं ऑटोमैटिक भुगतान हो जाए। फास्टैग को अलग से रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती और बैंक/वॉलेट का बैलेंस इसके लिए पर्याप्त रहता है। फास्टैग यूज़र्स को फास्टैग द्वारा किए गए टोल भुगतान पर एनएचएआई से 2.5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलता है।

क्या है FASTag

FASTag वाहनों के लिए एक प्रीपैड टैग सुविधा है। सरकार 1 दिसंबर से हाइवे पर FASTag को अनिवार्य कर रही है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। FASTag स्टीकर को गाड़ी के शीशे पर लगाया जा सकता है, जिससे टोल प्लाजा पर खुद-ब-खुद भुगतान हो जाएगा, वो भी गाड़ी को बिना रोके हुए।

Comment Here