• fulldetail

मोदी सरकार आने वाले वाले बजट में ईमानदार टैक्सपेयर्स को दे सकती है उपहार

10 June 2019 | 12.02 PM

नई द‍िल्ली: नई सरकार (New government) आने वाले वाले बजट (Budget) 2019 में ईमानदार टैक्ससपेयर्स (Honest taxpayers) को प्रोत्सासहन देने का व‍िचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार आगामी पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट (Common budget) में ईमानदार टैक्सपेयर्स (Honest taxpayers)को कई तोहफे (Gifts) दे सकती है।

वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार यह इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि ईमानदार टैक्सपेयर्स को प्रोत्साहन मिलना चाहिए क्योंकि वे चुपचाप ईमानदारी से टैक्स (Tax) देते रहते हैं जबकि इस देश में टैक्स (Tax) नहीं देने वालों की संख्या सबसे अधिक है। पिछले वित्त वर्ष (Last financial year) में 7 करोड़ से भी कम लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income Tax Return File) किया जबकि देश की आबादी 1.3 अरब को पार कर चुकी है।

15-20 सालों से लगातार टैक्स देते आ रहे उन्हें म‍िल सकता इनाम वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) फिलहाल इस बात की तैयारी कर रहा है कि ईमानदार टैक्सपेयर्स (Honest taxpayers) की परिभाषा क्या होगी। इसमें उन लोगों को शामिल किया जा सकता है जो पिछले 15-20 सालों से लगातार एक सीमा से अधिक सरकार (Government) को टैक्स (Tax) देते आ रहे हैं। बिजनेस क्लास (business class)और सर्विस क्लास (Service class) के लिए अलग-अलग परिभाषा हो सकती है। क्योंकि सर्विस क्लास (Service class)के टैक्सपेयर्स (taxpayers) पूरी जिंदगी ईमानदारी से अपना टैक्स भरते रहते हैं।

मिल सकती हैं ये छूट

वित्त मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक ईमानदार टैक्सपेयर्स की परिभाषा के तहत फिट बैठने वाले टैक्सपेयर्स (Taxpayers)को प्रिविलेज्ड क्लास (Privileged Class) उपभोक्ता का दर्जा मिल सकता है और उन्हें भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्राथमिकता दी जा सकती है। हो सकता है रेलवे या एयरप्लेन (Railway or airplane) में उनके लिए सीट रिजर्व (Seat reserve) कर दिया जाए। ईमानदार टैक्सपेयर्स (Honest taxpayers) को टोल टैक्स (toll tax) में कुछ छूट मिल सकती है। स्कूल में बच्चों के दाखिले (School admission) में उन्हें कुछ रियायत दी सकती है।

चाय पर चर्चा का मौका मिल सकता

मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक सरकार (Government) का मकसद लोगों को यह अहसास दिलाना है कि ये वे लोग हैं जो ईमानदारी से अपना टैक्स (Tax) भरते हैं, इसलिए ये लोग आपसे भिन्न हैं। हालांकि इस मामले में मंत्रालय के भीतर कई प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ईमानदार टैक्सपेयर्स (Honest taxpayers) को टैक्स में कुछ छूट देने का प्रावधान लाया जा सकता है। कुछ चुनिंदा ईमानदार टैक्सपेयर्स को पीएम मोदी (PM Modi) या वित्त मंत्री (Finance Minister) के साथ चाय पर चर्चा (Discussion on tea) का मौका मिल सकता है।

Comment Here