• fulldetail

आयकर विभाग अब सख्ती से नहीं, प्यार से पेश आएगा, नहीं भेजेगा धमकी भरा नोटिस

19 August 2019 | 11.52 AM

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने टैक्स संबंधी मुद्दों से डील करने के लिए दोस्ताना रवैया अपनाने का फैसला लिया है। यानी इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय अगर आपसे कोई भूल हो गई है तो आयकर विभाग आपको धमकी भरा नोटिस नहीं भेजेगा। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर अधिकारियों को अपने तौर-तरीकों में बदलाव लाने को कहा था, जिसके बाद विभाग ने टैक्स-पेयर्स के साथ नरम रुख अपनाने का फैसला लिया है।

दोस्ताना लहजे से बात करेगा विभाग

खबरों के मुताबिक, वित्त मंत्री ने टैक्स चोरी को रोकने के लिए आयकर अधिकारियों और टैक्स-पेयर्स के बीच संवाद सुधारने को कहा था। उन्होंने कहा कि, आयकर अधिकारियों का काम बेहद संवेदनशील होता है। टैक्स-पेयर्स और उनके मुद्दों के बारे में हमें उनसे बेहद शालीनता और इज्जत से पेश आना चाहिए। लिहाजा आयकर विभाग अब 'धमकी भरी' भाषा का इस्तेमाल किए बगैर टैक्स कलेक्शन बढ़ाने की कोशिश करेगा। इनकम टैक्स के अधिकारियों से कहा गया है कि वे टैक्स वसूली के लिए लोगों को जागरूक करें और प्रोत्साहन के जरिए टैक्स वसूली की कोशिश करें।

नियमों के तहत अब भी होगी कार्रवाई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी टैक्स टेररिज्म पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि टैक्स टारगेट पूरा किया जाएगा लेकिन उसके लिए अधिकारी किसी टैक्सपेयर को परेशान नहीं करेंगे। टैक्स टारगेट पहले से तय किया गया है। हालांकि टैक्स चोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को नियम के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

Comment Here