• fulldetail

पतंजलि में निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन:

21 June 2018 | 12.18 PM

एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही पतंजलि ने देशभर में 50 हजार लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि यह नियुक्तियां इसी महीने की जाएंगी। आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी अहम बातें।


सेल्समैन की है भर्ती

पतंजलि की ओर से कहा गया है कि फूड (आटा, राइस, जूस, ऑइल, बिस्किट) पर्सनल केयर, होम केयर और आस्था पूजा सामग्री डिविजन में सेल्समैन की भर्ती की जाएगी।


कब होगी भर्ती?

कंपनी की ओर से बताया गया है कि सिलेक्शन और ट्रेनिंग 23 से 27 जून तक होगा। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 22 जून है।


हर जिले में इतनी भर्ती

प्रत्येक जिले में 40 से 50 सेल्समैन की नियुक्ति होगी। होम डिलिवरी व रेडी स्टॉक सेल के लिए 50 से 100 लोगों की आवश्यकता है।


क्या हैं योग्यता की शर्तें?


कंपनी की ओर से जारी विज्ञापन, जिसे बाबा रामदेव के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है, कहा गया है कि शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं पास है। एफएमसीजी सेक्टर में 1-2 साल का अनुभव रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।


सैलरी कितनी मिलेगी?


विज्ञापन के मुताबिक, सैलरी 8000 से 15000 रुपये के बीच, शहर, कैटिगरी और योग्यता अनुसार होगी।


कैसे करें अप्लाई?


पतंजलि ने इसके लिए हर शहर में ऑथराइज्ड कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। कंपनी की ओर कहा गया है रजिस्ट्रेशन के लिए इनसे संपर्क करें। कंपनी ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों से सावधान करते हुए कहा है कि इसके लिए किसी को पैसे ना दें।

Comment Here