• fulldetail

घर खरीदने का सही समय है मानसून,जानिए कैसे?

25 June 2018 | 12.24 PM

नई दिल्ली: जल्द ही उत्तर भारत में मानसून की बरसात शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जहां कई तरह की दिक्क‍तें शुरू होंगी, वहीं यदि आप घर खरीदना चाहते हैं या आपने घर बुक किया हुआ है तो यह सही समय है, जब आप घर की जांच कर लें। एक्सपर्ट्स की मानें तो बरसात के दिनों में घर की तलाश करने का आइडिया सबसे अच्छा है। इसकी कई वजह हैं। मानसून की वजह से आप यह जान जाएंगे कि आप जिस घर को ले रहे हैं या वहां रहने जा रहे हैं, उसकी खूबियां या कमियां क्या हैं ?


आज हम आपको बताएंगे कि मानसून के दौरान घर खरीदने के ये 10 फायदे होते हैं:


1. बरसात के दौरान प्रॉपर्टी की क्वालिटी की सही परख हो जाती है।
2. जिन बायर्स ने पहले से फ्लैट देखा हुआ है, लेकिन अभी तक फाइनल नहीं किया है तो यह सही समय है कि वे बिल्डिंग से लेकर फ्लैट की क्वा्लिटी की जांच कर सकें।
3. बरसात में फ्लैटों में सीलन तो नहीं आ रही है, या कोई लीकेज तो नहीं है।
4. कंस्ट्रेक्शमन क्वाहलिटी भी चेक की जा सकती है, क्योंकि बरसात के दौरान पानी के कारण कंस्ट्रक्शिन क्वालिटी ठीक न होने पर दीवार से सफेदी झड़ने लगती है। या मैटेरियल खराब होने पर दिखने लगता है।
5. बरसात में फ्लैट में की गई प्लंबिंग की भी जांच की जा सकती है।
6. डोर व विंडो की क्वालिटी का भी पता चल जाता है। क्योंकि पानी की वजह से खराब लकड़ी फूल जाती है।
7. आप जिस प्रोजेक्ट‍ में अपना फ्लैट लेना चाहते हैं, वहां तक पहुंचने वाली सड़क पर बरसात के दिनों में ट्रैफिक का क्या हाल है।
8. एरिया की ड्रेनेज और सीवरेज की व्यवस्था कैसी है, इसका पता लगाने का सही समय मानसून ही है।
9. पुणे के रियल एस्टेरट डेवलपर अमित इंटरप्राइजेज हाउसिंग लिमिटेड के सीएमडी किशोर पाटे का कहना है कि डिमांड कम होने के कारण डेवलपर्स इन दिनों ऑफर भी देते ही हैं।
10. इस दौरान पितृ पक्ष होने के कारण आप डेवलपर पर दबाव डाल कर सस्तेी में घर खरीद सकते हैं।

Comment Here