• fulldetail

लॉर्ड्स टेस्ट: टीम इंडिया में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव

8 August 2018 | 2.17 PM

टीम इंडिया में दिखेंगे बदलाव?

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जाना है। इससे पहले हुए मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। ऐसे में इस बात पर नजरें टिकी हैं कि टीम इंडिया में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


पुजारा या धवन?

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा की जगह शिखर धवन को खिलाकर सबको चौंका दिया। मगर पहले टेस्ट में धवन द्वारा कुछ खास प्रदर्शन न किए जाने पर पुजारा को टीम में शामिल किया जा सकता है। धवन और पुजारा दोनों ने ही जमकर नेट प्रैक्टिस की, लेकिन दोनों में से कोई भी सहज नहीं दिखा।


तीन तेज गेंदबाजों का साथ देंगे हार्दिक पंड्या?

माना जा रहा है दूसरे टेस्ट में उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी भारतीय टीम में बनी रहेगी और हार्दिक पंड्या बैकअप ऑप्शन के तौर पर उनका साथ निभा सकते हैं। हालांकि पिच का मिजाज स्पिनरों के पक्ष में जाता दिखा तो हार्दिक इनमें से किसी एक तेज गेंदबाज की जगह ले सकते हैं।

दूसरे स्पिनर के साथ खेलेगी टीम इंडिया?

इंग्लैंड की मीडिया में इस बात की चर्चा है कि क्या भारत इस टेस्ट में दूसरे स्पिनर के साथ उतरेगा? अगर ऐसा हुआ तो कुलदीप यादव आर. अश्विन का साथ निभा सकते हैं। हालांकि इस बात की संभावना कम ही है क्योंकि आम तौर पर लॉर्ड्स का विकेट स्पिनर के लिए बहुत मददगार साबित नहीं होता।


फॉर्म में लौटेंगे रहाणे?

लॉर्ड्स टेस्ट में लोगों की निगाहें इस बात पर भी रहेंगी कि भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे फॉर्म में लौटते हैं या नहीं। इस बारे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि रहाणे को और ज्यादा दृढ़ता दिखाने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने इस कंडीशंस में पहले भी रन बनाए हैं।

Comment Here