• fulldetail

सेंसेक्स टुडे लाइव: सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला, निफ्टी की भी कमजोर शुरुआत

16 August 2018 | 12.13 PM

मुंबई: शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स ने 150 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की तो निफ्टी50 भी 11,400 के नीचे खुला। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 37,722.48 (-129.52) और निफ्टी 11,404.80 (-30.30) पर कारोबार कर रहा था।


शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर वेक्रेंजी, टेक्सरेल, मनपसंद, भारतीएयरटेल, सनफार्मा, एशियन पेंट और विप्रो के शेयरों में देजी दिखी तो टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही।


निफ्टी पर रिलायंस कम्युनिकेशन, वेक्रेंजी लिमिटेड, और सन फार्मा के शेयर मजबूत रहे तो जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाउजिंग डिवेलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों में नरमी रही।


शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के सिलसिले के बाद मंगलवार को ब्रेक लग गया था और सेंसेक्स 207 अंक बढ़कर 37,852 अंक पर पहुंच गया थी। नाशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11,400 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ था।

Comment Here