• fulldetail

शेयर बाजार में निवेश का आसान फॉर्मूला, कर सकते हैं रोज जमकर कमाई:

24 August 2018 | 1.42 PM

शेयर बाजार से कमाई कर कुछ लोग मालामाल हो गए हैं. जिसने शेयर बाजार में निवेश के फंडे समझ लिया उसके लिए राह आसान हो जाती है. लेकिन खासकर नए निवेशक को शेयर बाजार में निवेश से पहले कुछ बातें जरूर ध्यान रखनी चाहिए.
दरअसल स्टॉक मार्केट को जब आप बेहतर तरीके से समझ जाएंगे तो अच्छी कमाई कर पाएंगे, आधी-अधूरी जानकारी के साथ शेयर बाजार में निवेश करने से झटका भी लग सकता है.

स्टॉलक मार्केट के निवेश के दो तरीके हैं- एक तो हर रोज निवेश करके कमाई की जा सकती है, इसके लिए जरूरी स्टॉकक मार्केट खुलने के पहले ही तैयारी कर लेनी होती है कि आज किन शेयरों पर दांव लगाना है. दूसरा लंबे समय तक स्टॉक के साथ बने रहने के लिए निवेश.

कई ब्रोकरेज हाउस डेली टिप्सं जारी करते हैं. जिसे मार्केट के बारे में जानकारी नहीं हो, वो इनकी मदद ले सकते हैं, वो आपको रोज बताएंगे कि कहां पैसा लगाना है और किस स्टॉक से बाहर निकलना है. आजकल ब्रोकर निवेशकों को हर तरह की सुविधा फोन पर भी उपलब्धि करा रहे हैं. इसके लिए ब्रोकरेज हाउस फीस के तौर पर कुछ चार्ज करता है. शुरुआत में कुछ हजार रुपये से भी स्टॉ क मार्केट में कमाई शुरू की जा सकती है.

कैसे रखें पहला कदम: शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी है कि एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है. इसके लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, कैंसिल चेक और फोटो की जरूरत पड़ती है. साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की भी जरूरत होती है. इन अकाउंट को खुलवाने की औसतन 500 रुपये तक फीस ली जाती है, लेकिन ज्याादातर कंपनियां पहले एक साल के लिए यह अकाउंट फ्री खोल देती हैं.

शेयर बाजार में निवेश के लिए दो तरह के अकाउंट खोले जाते हैं- ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन अकाउंट के माध्यम से निवेशक खुद इंटरनेट के जरिये शेयर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन अकाउंट पर फोन के माध्यनम से भी शेयर की खरीदारी की सुविधा मिलती है. ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर और म्यूचुअल फंड के अलावा टैक्स सेविंग बांड से लेकर कंपनियों की एफडी तक को खरीदा जा सकता है.

ऑफलाइन अकाउंट में शेयरों की खरीदारी केवल ब्रोकर के जरिये की जा सकती है. ऑफलाइन के मुकाबले ऑलनाइन अकाउंट को बेहतर माना जाता है. ट्रेडिंग खाते के माध्याम से ही निवेशक शेयर को खरीद-बेच पाएंगे. इस खाते में ही पैसे भी रखे जाते हैं. अगर आप चाहें तो इस खाते में शेयर खरीदने के बाद बाकी पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रासंफर कर सकते हैं.

अगर आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर करने होते हैं. यह पैसा आप ऑनलाइन या चेक और ड्राफ्ट से ही अपने ट्रेडिंग खाते में ला सकते हैं, कोई भी ब्रोकर यह पैसा नकद नहीं ले सकता है.

किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके व्यवसाय के बारे में पता कर लें. केवल उन व्यवसायों में निवेश करें जिसे आप बेहतर तरीके से समझ रहे हैं. खासकर जब आप शुरू कर रहे हैं. साथ ही पोर्टफोलियो बनाते समय खास ध्यान रखें. सभी पैसे एक ही स्टॉक में नहीं लगाएं. इसके लिए कम से कम तीन-चार स्टॉक का चयन करें.

Comment Here