• fulldetail

भारतीय रिज़र्व बैंक ने विभिन्न मोबाइल वॉलेट के बीच भुगतान की सुविधा शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी की:

20 October 2018 | 12.34 PM

मुंबई: आने वाले समय में लोग किसी भी कंपनी के मोबाइल वॉलेट पर अपने मित्र या दुकानदार को पैसा भेज सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने विभिन्न मोबाइल वॉलेट के बीच भुगतान की सुविधा शुरू करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इससे डिजिटल ट्रांजैक्शन को और बढ़ावा मिलेगा।

पिछले साल तैयार किए गए रोडमैप के अनुसार केवाईसी अनुपालन वाले सभी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआइ) के बीच इंटरऑपरेबिलिटी तीन चरणों में लागू की जाएगी। इंटरऑपरेबिलिटी यानी विभिन्न इंस्ट्रूमेंट के बीच लेनदेन के लिए पहले चरण में यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) के जरिये पीपीआइ यानी मोबाइल वॉलेट को मंजूरी मिलेगी।

दूसरे चरण में वॉलेट और बैंक खाते के बीच में और तीसरे चरण में कार्ड नेटवर्क के जरिये कार्ड के रूप में पीपीआइ जारी करके लेनदेन की अनुमति दी जाएगी।

आरबीआई ने तीनों चरणों के लिए समग्र्र गाइडलाइन जारी कर दी है ताकि लेनदेन सुगम बनाने के लिए समुचित तैयारी की जा सके। देश में इस समय मोबिक्विक, ऑक्सीजेन, पेटीएम, इट्जकैश और ओला मनी जैसे कई मोबाइल वॉलेट प्रचलन में हैं। लेकिन अभी उनके ग्र्राहक एक-दूसरे के साथ लेनदेन नहीं कर पाते हैं।

Comment Here