• fulldetail

अलर्ट! SBI ने अपनी इस सर्विस को बंद करने का लिया फैसला

27 October 2018 | 12.34 PM

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्राहकों को जानकारी देते हुए एसबीआई ने कहा कि उसने अपने मोबाइल वॉलेट को बंद करने का फैसला लिया है। बैंक ने उन वालेट को पहले ही बंद कर दिया है, जिनमें कोई बैलेंस नहीं था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कैसे और कब बंद करेगा। बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए लोगों को सूचित किया कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

SBI ने साल 2015 में लॉन्च किया था SBI Buddy

बता दें कि SBI ने साल 2015 में मोबाइल वॉलेट के बढ़ते चलन को देखते हुए मोबाइल वॉलेट ऐप SBI Buddy लॉन्च किया था। SBI मोबाइल वॉलेट लॉन्च करने वाला पहला बैंक नहीं था। इससे पहले HDFC पेजैप और ICICI पॉकेट नाम से अपना मोबाइल वॉलेट लॉन्च कर चुके थे। SBI का यह मोबाइल वॉलेट ना केवल SBI के ग्राहकों के लिए था, बल्कि यह सभी अन्य बैंकों के ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध था।

कस्टमर्स इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए SBI ने की रिलायंस के साथ डील

बैंक ने इस वॉलेट को बंद करने के साथ ही इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म SBI YONO को लॉन्च किया है। भारत में बढ़ते मोबाइल ग्राहकों और टेक सेवी लोगों को ध्यान में रखते हुए SBI ने यह ऐप लॉन्च किया है। इसके साथ ही बैंक ने अपने कस्टमर्स इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए रिलायंस के साथ एक डील की है। इस डील के चलते माई जियो ऐप अब आपको SBI और जियो पेमेंट बैंक की मदद से वित्तीय सेवाएं देगी।

Comment Here