• fulldetail

Income Tax Return: आयकर विभाग भरकर देगा रिटर्न फॉर्म, करदाता को मिलेगी राहत

11 December 2018 | 12.32 PM

नई दिल्ली: इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को पूरा भरने के झंझट से जल्द मुक्ति मिल सकती है। करदाताओं की सहूलियत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स विभाग पहले से भरे हुए रिटर्न फॉर्म की योजना बना रहा है। प्रस्तावित व्यवस्था के तहत इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में आय के स्रोत, निजी जानकारी और आय की जानकारी इनकम टैक्स विभाग पहले से ही भर देगा। करदाता को बस इस फॉर्म को चेक करना होगा। इससे करदाता का समय बचेगा। साथ ही इनकम टैक्स विभाग को भी रिटर्न प्रोसेस करने में कम समय लगेगा।

सीबीडीटी चेयरमैन सुशील चंद्रा ने यह जानकारी दी। चंद्रा ने कहा कि पहले से भरा हुआ फॉर्म कर्मचारी के नियोक्ता या किसी अन्य संगठन द्वारा विभाग में दाखिल स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के विवरण पर आधारित होगा। टीडीएस विवरण हमारे पास पहले से मौजूद है। इसलिए हम इस दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा असेसी के लिए प्रक्रिया में बदलाव पर भी विचार हो रहा है।

चंद्रा ने कहा कि हम केवल 7 दिन में रिटर्न को प्रोसेस करने की योजना बना रहे हैं। सरल रिटर्न फॉर्म में 50 लाख तक की आय वालों के लिए 1 पेज का फॉर्म होगा। इसे भरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। चंद्रा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.5 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है।

कम रह जाएगी सीए की जरूरत

फिलहाल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए ज्यादातर लोगों को सीए की जरूरत होती है, जो फीस लेता है। नई व्यवस्था लागू हो जाने की स्थिति में यह काम खुद निपटाना आसान हो जाएगा। ऐसे में कम ही लोगों को सीए की मदद की जरूरत रह जाएगी। इससे समय के साथ-साथ पैसे भी बचेंगे। अभी तक थी यह व्यवस्था अभी करदाताओं को ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकर विभाग के पोर्टल पर लॉगिन करना होता है। इसके बाद उपयुक्त फॉर्म का चयन करना होता है। आयकरदाता को अपना व्यक्तिगत और आय संबंधी पूरा विवरण भरना होता है।

50 फीसद बढ़ गई है आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या

सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा है कि असेसमेंट वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 2017-18) के दौरान दाखिल किए गए टैक्स रिटर्न की संख्या इससे पिछले साल की तुलना में 50 प्रतिशत बढ़ गई है। इस साल अब तक करीब 6.08 करोड़ रिटर्न मिले हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि में मिले रिटर्न से 50 प्रतिशत अधिक हैं।

Comment Here