• fulldetail

जियो ने करोड़ो यूजर्स के साथ जुड़ कर फिर से सभी टेलिकॉम कंपनियों को पछाड़ा...

3 January 2019 | 11.48 AM

कोलकाता:रिलायंस जियो इंफोकॉम ने अक्टूबर में 1.05 करोड़ यूजर्स को साथ जोड़ते हुए एक बार फिर सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ जियो यूजर्स की संख्या बढ़कर अब करीब 26.3 करोड़ पहुंच गई। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी की आक्रामक प्राइसिंग के चलते वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल ने इस दौरान क्रमश: 73.6 लाख और 18.6 लाख कस्टमर्स गंवाए हैं।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के आंकड़ों के मुताबिक जियो का मार्केट शेयर पिछले एक महीने में 21.57% से बढ़कर 22.46% हो गया। मार्केट शेयर के लिहाज से जियो अभी भी तीसरे स्थान पर है। वहीं, मार्केट लीडर वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल का मार्केट शेयर मंथली आधार पर कम हुआ है। वोडाफोन इंडिया का अक्टूबर में मार्केट शेयर 36.55% हो गया, जबकि सितंबर में मर्जर से पहले यह 37.2% था।

एक्सपर्ट्स को डर है कि वोडाफोन आइडिया की आने वाले महीनों में कस्टमर और रेवेन्यू शेयर दोनों में कमी आ सकती है, क्योंकि उसका फोकस मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी और उनके मोबाइल नेटवर्क्स पर रहने वाला है। हालांकि वोडाफोन आइडिया अभी भी 42.76 करोड़ कस्टमर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है। भारती एयरटेल 34.16 करोड़ कस्टमर्स के साथ दूसरी बड़ी कंपनी है। ट्राई ने बताया कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अक्टूबर में 3.6 लाख कस्टमर्स जोड़े, जबकि टाटा टेलीसर्विसेज ने इस दौरान 9.2 लाख कस्टमर्स गंवाए।

किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर एक्टिव यूजर्स की संख्या के बारे में बताने वाले एक प्रमुख बेंचमार्क, विजिटर लोकेशन रजिस्टर के मुताबिक भारती एयरटेल नेटवर्क के 99.57%, वोडाफोन नेटवर्क के 94.47%, आइडिया नेटवर्क के 92.59%, जियो नेटवर्क पर 82.26% पर्सेंट और बीएसएनएल नेटवर्क पर 56.52% कस्टमर्स एक्टिव हैं।
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल मोबाइल और लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स की संख्या में 0.05% की मामूली बढ़ोतरी हुई है। देश में फिलहाल 1.192 अरब मोबाइल और लैंडलाइन सब्सक्राइबर्स हैं।

Comment Here