• fulldetail

गूगल की आज से 'सिक्योरिटी चैक किया' मुहिम, कंपनी सिखाएगी सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल करना:

5 February 2019 | 3.06 PM

नई दिल्ली: गूगल ने अपने भारतीय यूजर्स को सुरक्षित तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के कई आसान उपाय बताने जा रहा है। इनमें मोबाइल की स्क्रीन को लॉक करना, मजबूत पासवर्ड बनाना आदि शामिल है।

7 भाषाओं में सुविधा

यूजर यह भी चेक कर पाएंगे कि उनके गूगल अकाउंट से जुड़े डेटा को कौन-कौन इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए गूगल ने 'सिक्योरिटी चैक किया' मुहिम शुरू की है। इसके तहत कंपनी यूजर्स को कई आसान लेकिन महत्वपूर्ण कदम उठाने को कहेगी, जिनसे वे इंटरनेट पर अपने डेटा को सुरक्षित रख पाएंगे और किसी फ्रॉड से भी बच सकेंगे। गूगल ने कहा कि वह अपने होमपेज पर यूजर्स को उनके अकाउंट की सिक्योरिटी चेकअप करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह सुविधा मंगलवार से सात भाषाओं हिंदी, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, तमिल, मलयालम और तेलुगु में उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार सुरक्षित इंटरनेट दिवस भी मनाया जाएगा।

भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाला देश

गूगल इंडिया की डायरेक्टर (ट्रस्ट एंड सेफ्टी) सुनीता मोहंती ने कहा, 'लोगों को प्राइवेसी और सिक्योरिटी मैनेज करने में मदद करना हमारे हर काम का मुख्य मकसद होता है। सिक्योरिटी चेक किया मुहिम के जरिए हम यूजर्स को इस बारे में जागरूक करेंगे। भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाला देश है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने आमतौर पर लोगों का जीवन आसान किया है। साथ ही इसने सभी आयु वर्गों के लोगों को एक्सप्लोर और क्रिएट करने का मौका भी दिया है। लेकिन, जो लोग पहली बार इसका इस्तेमाल करने आ रहे हैं उन्हें इंटरनेट से जुड़े नकारात्मक अनुभवों के बारे में जागरूक रहना चाहिए। सिक्योरिटी चेक किया मुहिम के तहत गूगल इंटरनेट यूजर्स को अपने अकाउंट का उसी तरह हेल्थ चेक अप करने की सुविधा देगा जैसा लोग वास्तविक दुनिया में अपनी सेहत का करवाते हैं। इसके तहत यूजर्स को गूगल अकाउंट को सुरक्षित बनाने के कई विकल्प दिए जाएंगे।

3 साल में फेसबुक पर 25 करोड़ डुप्लीकेट अकाउंट

फेसबुक ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि दुनिया भर में अब उनके 232 करोड़ यूजर हो गए हैं। लेकिन, साथ ही प्लेटफॉर्म पर डुप्लीकेट अकाउंट की संख्या भी पिछले तीन साल में तीन गुना बढ़ी है। इस दौरान फेसबुक पर 25 करोड़ डुप्लीकेट अकाउंट बने हैं। फेसबुक ने कहा है कि इसके मासिक एक्टिव यूजर्स में 11% डुप्लीकेट अकाउंट वाले यूजर हैं। 2015 में यह आंकड़ा 5% ही था। इस दौरान ओवरऑल यूजर की संख्या 159 करोड़ से बढ़कर 232 करोड़ हुई है।

Comment Here