• fulldetail

इलेक्ट्रिक व्हीकल की रजिस्ट्रेशन प्लेट अब होगी हरे रंग में,जानिए इसका कारण?

30 April 2019 | 1.14 PM

नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की अलग पहचान के लिए देश के सभी राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश जारी है। इसमें कहा गया कि राज्यों में इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर रजिस्टर होने वाले वाहनों की रजिस्ट्रेशन प्लेट हरे ब्लैकग्राउंट वाली होनी चाहिए, जिसमें नंबर व्हाइट कलर में लिखे होने चाहिए।


कॉमर्शियल व्हीकल
सरकार के पत्र के मुताबिक प्राइवेट कॉमर्शियल व्हीकल की रजिस्ट्रेशन प्लेट का बैकग्राउंट ग्रीन कलर की होनी चाहिए, जबकि नबंर पीले कलर में दर्ज करने का निर्देश दिया है। नीति आयोग ने केंद्र सरकार के लिए इस तरह का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें केंद्र के सात मंत्रालय पावर, रोड, हैवी इंडस्ट्रीज की मदद ली गई है।


क्या रही वजह
दरअसल सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारों को पार्किंग और टोल में डिस्काउंट देना चाहती हैं। इसके लिए कार की अलग पहचान के लिए सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल की अलग से पहचान करना चाहती है, जिसे पार्किंग और टोल में आसानी से फायादा पहुंचाया जा सके।


भारत में जारी होती है 4 तरह की नंबर प्लेट
भारत में मौजूदा वक्त में चार तरह की नंबर प्लेट है। पर्सनल व्हीकल के लिए व्हाइट बैकग्राउंड के साथ ब्लैक नंबर और लेटर, कॉमर्शियल व्हीकल के लिए येलो बैकग्राउंड के साथ ब्लैक ब्लैक लेटर, सेल्फ ड्राइवेन रेंटल व्हीकल के लिए ब्लैक बैकग्राउंट के साथ व्हाइट लेटर, हाई कमीशन के व्हीकल के लिए ब्लू बैकग्राउंड के साथ व्हाइट लेटर दर्ज करा सकते हैं।


मिलिट्री व्हीकल के लिए अलग तरह का रजिस्ट्रेशन नबंर प्लेट
इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की तरफ से मिलिट्री व्हीकल के रजिस्ट्रेशन के लिए अलग तरह के नंबर जारी किए जाते हैं। साथ ही राष्ट्रपति और गवर्नर के व्हीकल के लिए रेड बैकग्राउड रजिस्ट्रेशन प्लेट के साथ राष्ट्रीय प्रतीक का चिंह लगाया जाता है।

Comment Here