• fulldetail

जानें कौन सा है वह फीचर जो WhatsApp यूज़र्स को नहीं मिलेगा...

2 May 2019 | 2.24 PM

फेसबुक मैसेंजर में हो या क्रोम में, ऐप्लिकेशंस के लिए डार्क मोड फीचर काफी समय से बहुत चर्चा में है. WhatsApp पर भी इस फीचर के आने की बात पिछले साल से की जा रही है. मगर अब खबर है कि ये फीचर WhatsApp के लिए नहीं पेश किया जाएगा.
WABetaInfo के टेवीट के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप से पूरी तरह हटा दिया गया है. ट्वीट में बताया गया कि इसे 2.19.123 Beta वर्जन से रीमूव कर दिया गया है. बता दें कि ये फीचर डेवेलपमेंट स्टेज में था, जिसका मतलब हुआ कि ये फीचर टेस्टिंग मोड से भी हटाया गया है और आने वाले अपडेट में ये यूज़र्स को नहीं मिलेगा.

इससे पहले वाबीटाइन्फो ने ही बताया था कि वॉट्सऐप में इस फीटर की टेस्टिंग की जा रही है. हालांकि डार्क मोड कब पेश किया जाएगा इसको लेकर कभी कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.

क्या होता है Dark Mode Feature?

इस फीचर को ऑन करने पर वॉट्सऐप का बैकग्राउंड कलर ब्लैक हो जाता. इससे यूज़र्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग करने में मदद करता, जिससे यूज़र्स की आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता. इसके अलावा डार्क मोड से फोन की बैटरी की भी बजत होती है.

WhatsApp ने बदली इस फीचर की जगह

वॉट्सऐप ने अपने एक फीचर की प्लेसमेंट में बदलाव किया है. WABetaInfo के जानकारी के मुताबिक WhatsApp के बीटा वर्जन 2.19.101 अपडेट में ‘Archived Chats’ ऑप्शन को मेन साइड मेन्यू में शिफ्ट कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि अभी आर्काइव ऑप्शन को देखें तो ये आपकी Chats में सबसे नीचे की ओर मिलता है, मगर इस अपडेट के बाद इसे Main Menu में देखा जा सकता है. नीचे दिए गए अपडेट के बाद वाले स्क्रीनशॉट पर नज़र डालें तो इसे आसानी से समझा जा सकता है.
अभी WhatsApp खोलने पर जब हम तीन डॉट पर टैप करते हैं तो हमें ‘New Group’, ‘New Broadcast’, ‘WhatsApp Web’, ‘Starred Message’ और ‘Settings’ के ऑप्शन मिलते हैं. मगर 2.19.101 अपडेट के बाद इसी सीरीज़ में ‘WhatsApp Web’ के नीचे ‘Archived Chats’ का ऑप्शन मिल जाएगा.

Comment Here