• fulldetail

सरल GST के लिए करना होगा और इंतजार, जानिए इसका कारण?

4 May 2019 | 12.43 PM

1 जुलाई से देश में सिंगल पेज सरल जीएसटी रिटर्न फॉर्म (GST Return Form) का लागू होना संभव नहीं लग रहा है. इसके लिए कारोबारियों को कम से कम तीन से चार महीने का इंतजार और करना पड़ेगा. लोकसभा चुनाव की वजह से सरल GST में देरी होगी. लोकसभा चुनाव के बाद बजट की तैयारियों के चलते भी सरल GST में और देरी हो सकती है. मई में प्रस्तावित बैठक में नई तारीखों का ऐलान होगा. बता दें कि 1 अप्रैल से सरल जीएसटी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत होनी थी जो अब तक नहीं हुई है. सरल जीएसटी को लेकर सॉफ्टवेयर भी अभी तक तैयार नहीं है. सरल जीएसटी को लेकर सीबीआईसी ने पिछले साल जुलाई में मसौदा जारी किया था.

नए सिस्टम के तहत मल्टीपल जीएसटी रिटर्न की जगह हर महीने एक रिटर्न भरना होगा जिसमें जीरो ट्रांजैक्शन कारोबारी को तिमाही में रिटर्न सुविधा मिलेगी. ऐसे कारोबारी एक SMS के जरिए रिटर्न भर सकता था. 5 करोड़ रुपये सालाना इनकम वाले कारोबारी के लिए तिमाही रिटर्न भरना होगा.

मार्च के बाद अप्रैल में भी गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 13 हजार 865 करोड़ रुपये रहा है. जीएसटी लागू होने के बाद से किसी एक महीने में हुआ अभी तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. वहीं, मार्च महीने में 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा. पिछले फाइनेंशियल ईयर (2018-19) में सिर्फ 4 महीने ऐसे थे जिनमें GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्स चोरी पर सख्ती का असर कलेक्शन पर दिख रहा है.

Comment Here