• fulldetail

IRCTC ने निकाला गर्मियों की छुट्टी के लिए स्पेशल ऑफर, सस्ते में होगी विदेश की सैर:

7 May 2019 | 12.28 PM

नई दिल्ली : क्या आप भी इस गर्मी में आउटिंग का प्लान कर रहे हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर से आप कम कीमत में विदेश यात्रा कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) तरफ से 'अद्भुत भूटान' (Adbhut Bhutan) पैकेज पेश किया गया है. पांच रात और 6 दिन वाले इस पैकेज में आपको भूटान के दिलकश नजारों की सैर कराई जाएगी. अगर आप भी भूटान जाने का प्लान कर रहे हैं तो देर मत कीजिए और IRCTC के पैकेज की बुकिंग करा लीजिए.

कम कीमत में मिल रहा पैकेज

भूटान यात्रा के इस पैकेज में आपकी यात्रा की शुरुआत दिल्ली से होगी. IRCTC के इस पैकेज में कपल के लिए भी ऑफर है. इस पैकेज की सबसे खास बात इसकी कीमत है. इसमें यदि आप दो लोगों हैं तो 44,700 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भूटान की सैर कराई जाएगी.

पैकेज में यहां ठहरने की व्यवस्था

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार टूर पैकेज 16 जून से 21 जून तक का है. ऑफर में यात्रियों को फ्लाइट की टिकट होगी. कपल यानी दो यात्रियों के लिए प्रति व्यक्ति 44,700 रुपये का भुगतान करना होगा. पैकेज में यात्रियों को नाश्ता और डिनर कराया जाएगा. इसके साथ ही रोजाना पानी की बोलत भी दी जाएगी. 5 रात के दौरान यात्री एक रात पुनाखा, 2 रात थिम्पू और 2 रात पारो में ठहरेंगे.

बच्चों के लिए लगेगा यह चार्ज

IRCTC के मुताबिक, सिंगल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति खर्च 49,600 रुपये है, जबकि डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 44,700 रुपये है. वहीं, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 39,750 रुपये है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड का खर्च 30,200 रुपये जबकि 2 से 11 साल के बच्चे का बिना बेड खर्च 27,750 रुपये खर्च करने होंगे.

कहां-कहां घूमने का मौका

यात्रियों को पारो एयरपोर्ट से पारों में स्थित होटल में ले जाया जाएगा. इसके अलावा सिमतोखा जोंग, मेमोरियल चोर्टन, बुद्धा प्वाइंट, दोचुला पास, चिमी लाखांग, पुनाखा जोंग, नेशनल म्यूजियम ऑफ भूटान, काइचू लखांग और तकसांग मॉनेस्टरी घुमाया जाएगा. पैकेज में यात्रा के दौरान 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा बीमा की भी सुविधा दी गई है.

ऐसे करें अपनी बुकिंग

भूटान जाने के इच्छुक हैं तो आईआरसीटीसी के इस ऑफर की बुकिंग आप आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं. पैकेज में व्यक्तिगत जरूरत की चीजें, कपड़े धोने, किसी भी तरह की कमरे की सेवाएं या अतिरिक्त दर्शनीय स्थलों पर जाने की सुविधा, एयरफेयर में बढ़ोतरी शामिल नहीं है.

Comment Here