• fulldetail

आज Gold खरीदने का है सुनहरा मौका, मिलेगा 25 फीसदी तक डिस्काउंट:

7 May 2019 | 12.41 PM

नई दिल्ली: हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस बार 7 मई 2019, मंगलवार यानी आज अक्षय तृतीया है। आज के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है, ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो इस साल बेहतर मौका है।

दिल्ली के सर्राफा व्यापारी विमल गोयल ने बातचीत में बताया ‘रुपए में मजबूती से देश में पिछले एक कुछ दिनों में सोना 5.76 प्रतिशत सस्ता हुआ है, इससे ग्राहकाें में खरीदारी को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। अभी से आर्डर मिल रहे हैं, ताकि वे कम कीमत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीद सकें। ऐसे में इस साल पिछले साल के मुकाबले खरीदारी बढ़ने की उम्मीद हैं। पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 फिसदी तक अधिक खरीदारी हो सकती है।’

अक्षय तृतीया पर खरीदें टेंपल ज्वेलरी

सर्राफा व्यापारी पवन झलानी बताते हैं, इस बार टेंपल ज्वेलरी डिमांड में है। इसमें गोल्ड व सिल्वर की ज्वेलरी पर लक्ष्मी-गणेश का डिजाइन होता है जो कि काफी शुभ माना जाता है इसलिए अधिकतर लोग इसकी खरीदारी करते हैं। इसके अलावा इस बार लाइट ज्वेलरी की डिमांड भी है।

प्लेटिनम की मांग अधिक

द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य योगेश कुमार चैनी बताते हैं, इस बार अक्षय तृतीया पर प्लेटिनम सोने को कड़ी टक्कर दे सकता है। सोने की तुलना में प्लेटिनम सस्ता हो गया है। उनका कहना है कि प्लेटिनम की लोकप्रियता युवाओं के बीच बढ़ रही है। युवा ग्राहक प्लेटिनम के कंगन (ब्रेसलेट) और चेन खरीद रहे हैं। इसके चलते पिछले एक साल में प्लेटिनम की बिक्री में 40 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। यह ट्रेंड आगामी अक्षय तृतीया तक जारी रह सकता है।

तनिष्क का ऑफर 7 मई तक

अक्षय तृतीया के अवसर पर तनिष्क ने 'स्वयांह' का नया कलेक्शन पेश किया है। तनिष्क का यह सुनहरा ऑफर 7 मई तक है। इन दिनों आप तनिष्क के सभी स्टोअर्स पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी तनिष्क स्टोर से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि पिछले 20 सालों से तनिष्क अपने गुणवत्ता और शुद्धता की वजह से भारत का सबसे पसंदीदा ब्रान्ड बना है। तनिष्क ने 50 लाख से अधिक ग्राहकों को उत्पाद और सेवाएं प्रदान की है।

Comment Here